T20 World Cup में जडेजा की कमी पूरी करेंगे अक्षर पटेल; आंकड़ें कहते हैं कुछ और कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1348889

T20 World Cup में जडेजा की कमी पूरी करेंगे अक्षर पटेल; आंकड़ें कहते हैं कुछ और कहानी

T20 World Cup 2022 Jadeja Replacement: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हो गई है. रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को जगह दी गई है. लेकिन क्या पटेल जडेजा की पूर्ति कर पाएंगे? जानें

T20 World Cup में जडेजा की कमी पूरी करेंगे अक्षर पटेल; आंकड़ें कहते हैं कुछ और कहानी

T20 World Cup 2022 Jadeja Replacement: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. वहीं स्टैंडबाई में मोहम्मद शमी, श्रेयस, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई को रखा गया है. आपको बता दें रविंद्र जडेदा चोटिल हैं और उनकी हाल ही में घुटने की सर्जरी हुई है. जडेजा की जगह अक्षर को रखे जाने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि क्या अक्षर पटेल जडेजा का सही रिपलेसमेंट नहीं हैं. दोनों के एक्सीरियंस में भी काफी फर्क है. ऐसे में हम आपको आंकडें बताने वाले हैं जिससे आप दोनों प्लेयर्स का अंदाजा कर पाएंगे.

रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बैटिंग रिकॉर्ड (टी20 इंटरनेशनल)

आपको बता दें जडेजा ने 2009 से अभी तक 34 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 457 रन बनाए हैं. अगर जड्डू के हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो उन्होंने मैक्स 46 रन जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 124.52 का है. जो उनको एक बेहतरीन प्लेयर बनाता है

वहीं बात करें अक्षर पटेल की तो उन्होंने 17 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 147 स्कोर किया है. अक्षर का हाईएस्ट स्कोर 20 रन है. वहीं बात करें उनके स्ट्राइक रेट की तो वह 137.38 है.

रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बॉलिंग रिकॉर्ड (टी20 इंटरनेशनल)

रविंद्र जडेजा के बॉलिंग रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 62 इनिंग्स में 1237 गेंदें की है जिसमें उन्होंने 1453 रन दिए हैं. इन मैचों में उन्होंने 51 विकेट्स चटकाए हैं. वहीं बात करें अक्षर पटेल की तो उन्होंने 25 मैचों में बॉलिंग की है. जिसमें उन्होंने 491 गेंदों में 595 रन दिए हैं. वहीं 21 विकेट्स लिए हैं.

आपको बता दें स्क्वाड के ऐलान के बाद कई और सेलेक्शन्स पर भी लोग सोशल मीडिया पर सवाल करते आ रहे हैं. लोगों के इस टीम को लेकर कई सवाल है. लोगों का कहना है कि टीम इंडिया एशिया कप जैसी फिर गलती करने जा रही है.

Trending news