श्रीलंका को लगा ICC से दूसरा झटका; अब छीनी वर्ल्ड कप की मेजबानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1971731

श्रीलंका को लगा ICC से दूसरा झटका; अब छीनी वर्ल्ड कप की मेजबानी

U-19 World Cup 2024: इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. ICC ने अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के वेन्यू बदल दिया है. 

श्रीलंका को लगा ICC से दूसरा झटका; अब छीनी वर्ल्ड कप की मेजबानी

U-19 World Cup 2024: टीम इंडिया ने पिछले साल यश ढुल की कप्तानी में अंड-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम ये विश्व कप अने नाम करना चाहेगी. जो अगले साल खेला जाना है. इस बीच वर्ल्ड कप से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. ICC ने अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के वेन्यू बदल दिया है. ये वर्ल्ड कप इंडिया के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में होना था, लेकिन अब ICC ने इसमें बदलाव किया है. अब इस वर्ल्ड कप को साउथ अफ्रीका में आयोजित कराने का ऐलान किया है. 

दरअसल, ICC ने कुछ दिन पहले ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त किया था. आईसीसी बोर्ड ने फैसला किया है कि श्रीलंका में क्रिकेट लगातार खेलता रहेगा, लेकिन श्रीलंकाई बोर्ड का सस्पेंशन बरकरार रहेगा. इसी वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मेजबानी छीनी  गई है. 

अगले साल होने वाली अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 15 फरवरी के बीच खेला जाना है, लेकिन इस दौरान साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग का आयोजन होने वाला है. ये टी20 लीग 10 जनवरी से 20 फरवरी के बीच खेली जानी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों टूर्नामेंट के आयोजन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

टीम इंडिया अंडर-19 विश्व कप की सबसे सफल टीम है. इंडिया ने 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. सबसे पहले 2000 में मोहम्मद कैप की कप्तानी में इंडिया खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियन बना और 2012, 2018 और 2022 में यश ढुल की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया. 

Zee Salaam Live TV

Trending news