SL vs WI 3rd T20I Dream 11 Prediction: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी व तीसरा मुकाबला गुरुवार, 17 अक्टूबर को शाम 07:00 बजे शुरू होगा. यह मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.
Trending Photos
SL vs WI 3rd T20I Dream 11 Prediction: वेस्टइंडीज टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां वे टी20 सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बरबारी पर है. अब दोनों टीमों की भिड़ंत सीरीज के तीसरे व आखिरी मैच में होगी. वेस्टइंडीज इस करो या करो मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं, मेजबान टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
इस मौके पर हम आपको श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम11 टीम ( SL vs WI Dream 11 Prediction ), जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन.
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( SL vs WI Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ), शाई होप ( Shai Hope ).
बल्लेबाज: पथुम निसांका ( Pathum Nissanka ), ब्रेंडन किंग ( Brendon King ), चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ).
ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ), रोस्टन चेज़ ( Roston Chase ), डुनिथ वेललागे ( Dunith Wellalage ), रोमारियो शेफर्ड ( Romario Sepherd ).
गेंदबाज: मथीशा पथिराना ( Matheesha Pathirana ), गुडाकेश मोती ( Gudakesh Motie ).
कप्तान: CHOICE 1: कुसल मेंडिस ( Kusal Mendis ) | उप-कप्तान: पथुम निसांका ( Pathum Nissanka ).
कप्तान: CHOICE 2: चैरिथ असलांका ( Charith Aslanka ) | उप-कप्तान: वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasranga ).
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज पिच रिपोर्ट ( SL vs WI Pitch Report )
रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैच भी ऐसी स्थित होने की उम्मीद है. हालांकि, मैच के बीच में स्पिनरों को सतह से कुछ टर्न मिलने की संभावना है, जबकि तेज गेंदबाज पारी की शुरुआती फेज में ट्रैक से मूवमेंट और स्विंग का फायदा उठाएंगे. वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन ( SL vs WI Probable Playing 11 )
श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन ( Sri Lanka Probable Playing 11 )
1. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), 2. पथुम निसांका, 3. कुसल परेरा, 4. कामिंडु मेंडिस, 5. चैरिथ असलांका (सी), 6. भानुका राजपक्षे, 7. वानिंदु हसरंगा, 8 डुनिथ वेलालागे, 9. महेश तीक्षाणा, 10. नुवान तुषारा, 11. मथीशा पथिराना.
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग इलेवन ( West Inddies Probable Playing 11 )
1. एविन लुईस, 2. ब्रैंडन किंग, 3. आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), 4. रोस्टन चेज़, 5. रोवमैन पॉवेल ( कप्तान ), 6. शेरफेन रदरफोर्ड, 7. रोमारियो शेफर्ड, 8 शमर स्प्रिंगर, 9. गुडाकेश मोती, 10. अलज़ारी जोसेफ, 11. शमर जोसेफ.