PAK vs NZ Dream 11 Prediction: दूसरे मैच में PAK के इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2212212

PAK vs NZ Dream 11 Prediction: दूसरे मैच में PAK के इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग

PAK vs NZ Dream 11 Prediction 2nd T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों के बीच ये मुकाबला पाकिस्तान के रावालपिंडी पर रात में 8 बजे से शुरू होगा. इस मौके पर हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 

 

PAK vs NZ Dream 11 Prediction: दूसरे मैच में PAK के इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग

PAK vs NZ Dream 11 Prediction 2nd T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण हो गया. अब दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. ये मैच रालपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ऐसे में हम आपको पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 टीम ( Pakistan vs New Zealand Dream 11 Prediction 2nd T20I ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( Pakistan vs New Zealand Dream 11 Prediction 2nd T20I )

विकेटकीपर: टिम साइफर्ट ( Tim Siefert ), मोहम्मद रिज़वान ( Mohammed Rizwan ).
बल्लेबाज: माइकल ब्रेसवेल ( Michgell Bracewell ), बाबर आजम ( Babar Azam ), फिन एलन ( Finn Alllen ).
ऑलराउंडर: जिमी नीशम ( James Neesham ), इमाद वसीम ( Imad Waseem ), शादाब खान ( Shadab Khan ).
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi ), नसीम शाह ( Naseem Shah ),  मोहम्मद आमिर ( Mohammed Amir ).

कप्तान: Choice 1:  मोहम्मद रिज़वान ( Mohammed Rizwan )  |  उपकप्तान: शाहीन अफरीदी ( Shaheen Afridi ).
कप्तान: Choice 2: बाबर आजम ( Babar Azam )  |   उपकप्तान: टिम सीफर्ट ( Tim Siefert ).

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट ( Pakistan vs New Zealand Picth Report )
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यहां कि सतह गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है. हालांकि, रेड बॉल क्रिकेट में यहां की ट्रैक बल्लेबाजों  लिए अनुकूल हो जाता है.  लेकिन पिछले कई मैचों में देखा गया है कि यहां पर पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( Pakistan vs New Zealand Probable Playing 11 )
 
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 ( Pakistan Probable Playing 11 )
बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर,अबरार अहमद.

न्यूजीलैंड संभावित  प्लेइंग 11 ( New Zealanad Probable Playing 11 )
टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सीयर्स, बेन लिस्टर.

Trending news