विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, ऐशिया कप से बाहर हुई बांग्लादेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1335025

विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, ऐशिया कप से बाहर हुई बांग्लादेश

Mushfiqur Rahim Retirement: एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. अब वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करेंगे.

विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, ऐशिया कप से बाहर हुई बांग्लादेश

Mushfiqur Rahim Retirement: बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने टी20 क्रिकेट से रविवार को संन्यास लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट और वनडे करियर को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं और दुनिया भर में टी20 लीगों में खेलने की संभावनाओं की तरफ देख रहे हैं.

निराशाजनक रहा प्रदर्शन

मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बांग्लादेश के UAE में चल रहे एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया. बांग्लादेश एशिया कप के ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था. 

बांग्लादेशी टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका से हारकर निराशाजनक तरीके से पहले दौर में ही बाहर हो गई. इस दौरान मुशफिकुर का फॉर्म भी कुछ खास नहीं दिखा और उन्होंने दो मैचों में सिर्फ़ पांच रन बनाने के अलावा श्रीलंका के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में कुछ महत्वपूर्ण कैच भी छोड़े.

यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Afghanistan: इस वजह से हार सकती थी अफागनिस्तान की टीम, भानुका राजपक्षा ने बताया कमजोर प्वाइंट

तमीम इकबाल ने भी लिया संन्यास

मुशफिकुर के नाम 102 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में छह अर्धशतकों की मदद से 1500 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 19.48 और स्ट्राइक रेट 115.03 का रहा है. उन्होंने इस दौरान विकेट के पीछे 72 शिकार भी किए हैं, जिसमें 42 कैच और 30 स्टंपिंग शामिल है.

इससे पहले जून में बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. 

102 टी20 मैच खेले

मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने ट्वीट किया, "मैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट तथा वनडे फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहता हूं. मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा." मुशफिकुर ने बांग्लादेश के लिए 52 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं और तीनों फॉर्मेट में 13 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news