Mohsin Khan: मंगलवार को मुंबई और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले के आखिर ओवर में मुबंई को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी लेकिन लखनऊ के गेंदबाज मोहसिन ने खान सिर्फ 5 रन दिए. मैच के बाद उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में एक हैरान कर देने वाली बात कही
Trending Photos
MI Vs LSG: मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. जिसमें लखनऊ ने मुंबई को 5 रनों से शिकस्त दे दी. इस मैच के हीरो रहे लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. जबकि मुंबई को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. लेकिन मोहसिन ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से 11 रन नहीं बनने दिए. मैच जिताने के बाद मोहसिन ने बातचीत करते हुए अपनी बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
उन्होंने कहा कि अगर वह डॉक्टरों के पास सही वक्त पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था. दरअसल मोहसिन को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी. उनके बायें कंधे में खून के थक्के जम गये थे. इस सर्जरी की वजह से वह पूरे घरेलू सेशन और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे.
मोहसिन ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए,"एक वक्त था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था. बहुत कोशिश करने के बाद किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था." मोहसिन आगे बताते हैं,"यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी. मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था."
24 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, "मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो. यह अजीब तरह की बीमारी थी. मेरी नसें पूरी तरह से बंद हो गयी थीं. इनमें खून के थक्के जम गये थे. क्रिकेट संघ (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), राजीव शुक्ला सर, मेरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपरजायंट्स) मेरे परिवार ने इस मुश्किल वक्त में काफी साथ दिया. सर्जरी से पहले और उसके बाद मैंने बहुत ही मुश्किल वक्त देखा है लेकिन सब ने मेरा साथ दिया."
ZEE SALAAM LIVE TV