Australia vs Afghanistan: ICC ODI World Cup 2023 में 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Australia vs Afghanistan: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे ICC ODI World Cup 2023 में 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया है. जिसमें कंगारू टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है. इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं. जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद भी दोहरे शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई है.
एक समय में मैच पूरी तरह से अफगानिस्तान के शिकंज में था, अफगानिस्तान ने कंगारू टीम को 292 रनों का लक्ष्य दिया था. 292 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम ने 19वें ओवर में 91 रन पर ही 7 विकेट खो दिए थे, लेकिन मैक्सवेल ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए 128 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 201 रन बनाए है.
@mastercardindia #AUSvAFG pic.twitter.com/OavPr2ZRAN
— ICC (@ICC) November 7, 2023
वहीं, दूसरे छोर पर उन्हें कंगारू टीम के कैप्टन पैट क्यूमिंस का साथ मिला. वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 291 रन बनाए. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है.
इस मैच में अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाई ओमरजाई, राशिद खान और नवीन-उल-हक ने 2-2 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. जारदान ने अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी की. राशिद खान ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 35 रन बनाएं.
Zee Salaam Live TV