IND vs NED Head To Head: नीदरलैंड के सामने टीम इंडिया जीत की लय को रख पाएगी बरकरार? ODI रिकॉर्ड कर देंगे पूरा साफ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1954970

IND vs NED Head To Head: नीदरलैंड के सामने टीम इंडिया जीत की लय को रख पाएगी बरकरार? ODI रिकॉर्ड कर देंगे पूरा साफ

IND vs NED Head To Head: भारत (IND) बनाम नीदरलैंड (NED) के बीच वर्ल्ड कप का 45वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 12 नवंबर को होगा.इस मौके पर हम आपको बताएंगे दोनों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले के रिकॉर्ड जो आपको बताएगा कि कौन किस पर कितना भारी है?

 

IND vs NED Head To Head: नीदरलैंड के सामने टीम इंडिया जीत की लय को रख पाएगी बरकरार? ODI रिकॉर्ड कर देंगे पूरा साफ

IND vs NED Head To Head: आईसीसी विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड का सामना मेजबान भारत से होगा. डच टीम ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में से सिर्फ दो पर जीत दर्ज की है. जबकि टीम इंडिया टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैचों में जीत दर्ज कर अजेय है.   

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सभी मैचों प्रतिद्वंदियों को बड़े अंतर से हराया है. मेजबान भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार रही हैं. मैदान के अंदर टीम इंडिया ने सभी प्रतिद्वंदियों को 'चारो खाने चित्त' करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

दूसरी तरफ, नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को शिकस्त दी थी, जिसके बाद डच टीम लगातार कई मैचों में हार का सामना किया है. टूर्नामेंट में नीदरलैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही, जिसकी वजह से बोर्ड पर रन लगाने में नाकाम रहे. हालांकि, डच टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग काफी प्रभावित किया.

ODI में IND बनाम NED हेड-टू-हेड
भारत और नीदरलैंड के बीच एकदिवसीय प्रारूप में सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी है. भारत ने नीदरलैंड को दोनों मैचों में शिकस्त दी है. 

वर्ल्ड कप में IND बनाम NED आमने-सामने
एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई हैं, यहां पर भी भारत डच टीम से 2-0 आगे है.  आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत साल 2011 में हुई थी.उस साल भी भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.

कौन किस पर भारी?
दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है. घरेलू परिस्थिति में भी भारतीय टीम डच पर भारी है.

भारत संभावित प्लेइंग 11 ( India Probable Playing 11 )
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी.

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( Netherlands Probable Playing 11 )
मैक्स ओ'डोव्ड, वास्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामनुरू, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/ WK), साकिब जुल्फिकार, बास डी लीडे, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन.

   

 

Trending news