IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए की प्लेइंग 11 की घोषणा, स्टार गेंदबाज को नहीं मिली जगह
Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए की प्लेइंग 11 की घोषणा, स्टार गेंदबाज को नहीं मिली जगह

England Playing 11 Vs India 1st Test:  स्टोक्स ने पिच को देखते हुए सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पहले मैच में आराम दिया गया है. जबकि अंतिम ग्यारहग में कई स्पिनर्स को मौका दिया गया है. वहीं, हैरी ब्रूक की जगह में बेन फोक्स को मौका मिला है.   

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए की प्लेइंग 11 की घोषणा, स्टार गेंदबाज को नहीं मिली जगह

England Playing 11 Vs India 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीजी की शुरुआत कल यानी गुरुवार 25 जनवरी से होगी. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी प्लइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. स्टोक्स ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने टीम के स्टार गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है.

दरअसल, यहां कि पिच को देखते हुए सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पहले मैच में आराम दिया गया है. जबकि अंतिम ग्यारहग में कई स्पिनर्स को मौका दिया गया है. वहीं, हैरी ब्रूक की जगह में बेन फोक्स को मौका मिला है.   

अगर इंग्लिश टीम की प्लेइंग 11 बात करें तो इस मैच में वो 7 बल्लेबाजों के साथ उतर रहे हैं. जैक क्रॉली और बेन डकेट ऑपनिंग पेयर होंगे यानी दोनों पारी का आगाज करते हुए नज़र आएंगे. जबकि ओली पोप नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज जो रूट नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. इसके अलावा नंबर पांच पर बेयरस्टो पारी संभालते हुए नज़र. हालांकि, वो इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं संभालेंगे. फिर नंबर-6  पर कप्तान बेन स्टोक्स खेलेंगे. इसके बाद नंबर 7 पर बेन फोक्स बल्लेबाजी करेंगे.

वहीं, इंग्लैंड हैदराबाद की पिच को देखते हुए गेंदबाजी यूनिट में तीन स्पिनर्स प्लेअंग 11 शामिल किया है. स्पिन गेंदबाजी की अगुआई लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर जैक लीच करेंगे, जबकि इसके सहयोगी के तौर पर लेग स्पिनर रेहान अहमद और युवा टॉम हार्टले होंगे. हर्टले इस मैच में टेस्ट डेब्यू करेंगे.  हैरान करने वाली बात यह है कि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है. मार्क वुड अकेले तेज गेंदबाजी  की दिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि, कप्तान स्टोक्स दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. 

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 ( England Playing 11 Vs India 1st Test )
जैक क्रॉली ( Jack Crawley ), बेन डकेट (Ben Ducket ), ओली पोप ( Olly Pop ), जो रूट( Joe Root ), जॉनी बेयरस्टो ( Johny Bairstow ), बेन स्टोक्स (Ben Stokes/ Captain ), बेन फोक्स ( Ben Foakes/ WK), रेहान अहमद ( Rehan Ahmed ), टॉम हार्टले ( Tom Heartley ), जीक लीच ( Jack Leach ),  मार्क वुड ( Mark Wood ). 

Trending news