IND Predicted XI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे ये खिलाड़ी, पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1973302

IND Predicted XI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे ये खिलाड़ी, पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND Predicted XI vs AUS: भारत (IND) बनाम ऑस्ट्रेलिया  (AUS) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा. ये मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मौके पर हम आपको बताएंगे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की  कैसी हो सकती है. 

 

IND Predicted XI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे ये खिलाड़ी, पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND Predicted XI vs AUS:  भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज के साथ 2024 में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग गई है. 

भारतीय टीम मेगा इवेंट से पहले इस सीरीज के साथ तीन टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि रोहित की गैगमौजूदगी में टीम की कमान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.      

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के लगभग खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में चोट की वजह से नहीं खेल पाए अक्षर पटेल की इस सीरीज में वापसी हुई है.

इस सीरीज में आगामी टी20 को वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज में बल्लेबाज  ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और विकेट-कीपर ईशान किशन पर सबकी निगाहें होंगी. जबकि इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की नजरें टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करन पर होंगी. लेकिन पहले मुकबाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. आइए जानते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड संभालते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि तीसरे और चोथे नंबर पर क्रमश: विकेट-कीपर ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. वहीं मध्यक्रम की भूमिका में पांचवें नंबर पर  तिलक वर्मा खेल सकते हैं. वर्मा लंबे शॉर्ट्स खेलने के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

 फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे रिंकू सिंह 
चोटिल स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में  फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह निभाते हुए नज़र आएंगे. जानकारों का मानना है कि रिंकू को बल्लेबाजा क्रम में नंबर 6 पर जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि उन्होंने इस नंबर पर IPL में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं.  रिंकू ने आईपीएल के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुका है. 

इनके कंधों पर होगी ऑलराउंडर और गेंदबाजी का भार 
जबकि ऑलराउंडर की मुख्य भूमिका में अक्षर पटेल मैदान पर नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक, अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट हैं और उनका पहले मैच में खेलते लगभग तय है. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को मिल सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाजी की मुख्य भूमिका वॉशिंगटन सुंदर के कंधों पर होगी. 

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित 11
ऋतुराज गायकवाड ( Ruturaj Gaikwad ), यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ), ईशान किशन ( Ishan Kishan/ WK ), सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar yadav/Captain), तिलक वर्मा ( Tilak verma ), रिंकू सिंह ( Rinku Singh ), वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sunder ), अक्षर पटेल ( Axar Patel ), अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ), प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna ), आवेश खान ( Avesh Khan ) .

Trending news