DEL-W vs MI-W Dream11 Prediction: फाइनल में इन खिलाड़ियों पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट
DEL-W vs MI-W Dream11 Prediction: आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच विमेन प्रीमियर लीग का आखिरी मैच खेला जाना है, ऐसे में हम आरको दिल्ली बनाम मुंबई ड्रीम11 टीम (DEL-W vs MI-W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट देने वाले हैं.
Trending Photos
)
DEL-W vs MI-W Dream11 Prediction, WPL Final: आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर लोगों के अलग-अलग प्रिडिक्शन्स हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें इस WPL दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स ने 6-6 मैच जीते हैं. ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में हम आपको फाइनल मैच की ड्रीम11 टीम (DEL-W vs MI-W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं. जानकारी के लिए बता दें ये मैच मुंबई के Brabourne स्टेडियम में हो रहा है, जिसकी शुरूआत शाम साढ़े सात बजे होगी.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स ड्रीम11 टीम (DEL-W vs MI-W Dream11 Team)
विकेट कीपर- यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia)
बैटर- एमएम लैनिंग (MM Lanning), शैफाली वर्मा (Shafali Verma)
ऑलराउंडर- हैले मैथ्यू (Hayley Mathew), नैट स्काइवर (Natt Schiver), अमेलिया कर, एलिस कैप्से (Alice Capsey), एम कप्प (M Kapp), जेएल जोनासन (JL Jonnasen)
बॉलर- इस्सी वॉन्ग, शिखा पांडे (Shikha Pandey),
कप्तान- एनआर स्काइवर
उप-कप्तान- शफाली वर्मा
पिच रिपोर्ट (DEL-W vs MI-W Pitch Report)
आपको बता दें ये मैच Brabourne स्टेडियम में हो रहा है. यह पिच पूरी तरह से बैटिंग फ्रैंडली है, औ बॉलर्स की काफी कम मदद करती है. यहां स्कोर 157 के पार जाने की उम्मीद है. हालांकि ये टी20 मैच है इसमें स्कोर को लेकर आंकड़े कभी भी फेल हो सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग11 (DEL-W Playing 11)
जी रोड्रिग्स, एमएम लैनिंग (सी), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसे, एम कप्प, टी भाटिया, जेएल जोनासेन, एस पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, ए रेड्डी
मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेइंग 11 (MI-W Playinh 11)
यास्तिका भाटिया, एस इशाक, अमनजोत कौर, एच कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, एनआर साइवर, एसी केर, पी वस्त्राकर, एचवाई काजी, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग
More Stories