CSK vs RR Dream 11 Prediction Match 61st: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 61वां मुकाबला RR और CSK के बीच 12 मई को खेला जाएगा. यह मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
Trending Photos
CSK vs RR Dream 11 Prediction Match 61st: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल करने में सफल रही है. फिलहाल 16 अंकों के साथ आरआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है.
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 14 मैचों में अब तक 6 में जीत दर्ज की है. फिलहाल 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. इस मौके पर हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 टीम ( CSK vs RR Dream 11 Prediction Match 61st )
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( CSK vs RR Dream 11 Prediction Match 61st )
विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh Buttler ), संजू सैमसन ( Sanju Samson ).
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ), ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad ), रियान पराग ( Riyan Parag ).
ऑलराउंडर: मोइन अली ( Moeen Ali ), डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ), रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) .
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ), युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ), शार्दुल ठाकुर ( Tushar Deshpandey ).
कप्तान: Choice 1: जोस बटलर ( Josh Buttler ) | उपकप्तान: ऋतुराज गायकवाड़ ( Ruturaj Gaikwad ).
कप्तान: Choice 2: संजू सैमसन ( Sanju Samson ) | उपकप्तान: यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ).
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( BAN vs ZIM Pitch Report )
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनरों को थोड़ा ज्यादा सपोर्ट करती है. हालांकि, मौजूदा सीजन में इस ग्राउंड में दो अलग-अलग ट्रैक पर मैचें खेली गई हैं. इस दौरान एक पिच बहुत सारे रन बने, लेकिन पारंपरिक तौर पर चेपॉक की विशेषताएं बनाएं रखी. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनरों की पकड़ बेहतर होती जाती है.
आईपीएल 2024 में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन है. इसके अलावा यहां पर छह में से चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. इसलिए यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( BAN vs ZIM Probable Playing 11 )
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 ( Rajasthan Royals Probable Playing 11 )
1. यशस्वी जयसवाल, 2. जोस बटलर (विकेटकीपर), 3. संजू सैमसन (विकेटकीपर / कप्तान ), 4. रियान पराग, 5. शुभम दुबे, 6. रोवमैन पॉवेल, 7. डोनावोन फरेरा, 8. रविचंद्रन अश्विन, 9. ट्रेंट बोल्ट, 10. आवेश खान, 11. युजवेंद्र चहल/संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 ( Chennai Super Kings Probable Playing 11 )
1. रचिन रवींद्र, 2. अजिंक्य रहाणे, 3. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), 4. डेरियल मिचेल, 5. मोइन अली, 6. शिवम दुबे, 7. रवींद्र जड़ेजा, 8. एमएस धोनी (विकेटकीपर), 9. मिचेल सैंटनर, 10. शार्दुल ठाकुर, 11. तुषार देशपांडे/सिमरजीत सिंह.