AUS vs SCO Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जीत होगी पक्की; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2294237

AUS vs SCO Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जीत होगी पक्की; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

AUS vs SCO Dream11 Prediction Match 35th Match: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मैच ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच 16 जून को खेला जाएगा. यह मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में भारतीय समयानुसार सुबह 6.00 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.

 

 

AUS vs SCO Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जीत होगी पक्की; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

AUS vs SCO Dream11 Prediction Match 35th Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा. मिचेल मार्श की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल कर, ग्रुप बी में सबसे टॉप है. जबकि स्कॉटलैंड ने अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर है.

पिछले मुकाबले में ट्रैविस हेड की 34 रनों की पारी और एडम ज़म्पा के चार विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया पर 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. वहीं, स्कॉटलैंड ओमान के खिलाफ पिछले मैच में जीत हासिल की थी, जिसमें जॉर्ज मन्से और ब्रैंडन मैकमुलेन ने क्रमशः 41 और 61 रनों का योगदान दिया था.

इस रोमाच में से पहल हम आपको ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड ड्रीम11 टीम ( AUS vs SCO Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( AUS vs SCO Dream 11 Prediction ) 

विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस ( Mathew Cross ).
बल्लेबाज: डेविड वार्नर ( David Warner ), मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh ), ट्रैविस हेड ( Travis Head ), ब्रैंडन मैकमुलेन ( Brandon McMullen ).
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell ), मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stoinis ), माइकल लीस्क ( Michael Lisk ).
गेंदबाज: जोश हेज़लवुड ( Josh Hazelwood ), पैट कमिंस ( Pat Cummins ), एडम ज़म्पा ( Adam Zampa ).

कप्तान: Choice 1: डेविड वार्नर ( David Warner )  |  उप-कप्तान: मार्कस स्टॉयनिस ( Marcus Stoinis ).
कप्तान: Choice 2: ट्रैविस हेड ( Travis Head )  |  उप-कप्तान: मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh ).

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड पिच रिपोर्ट  ( AUS vs SCO Pitch Report ) 
सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला मुकाबला है. इस साल यहां की सतह बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन रहा है.  हालांकि, नई पिच की पेशकश से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जबकि खेलके बीच में स्पिनर्स को भी मदद है. वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, क्योंकि दूसरी पारी में अंडरलाइट बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन ( AUS vs SCO Probable Playing 11 ) 

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन ( Australia Probable Playing 11 ) 
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

स्कॉटलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन ( Scotland Probable Playing 11 ) 
जॉर्ज मन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन ( कप्तान ), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस सोल, ब्रैड व्हील, सफयान शरीफ.

 

 

Trending news