बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार जीता U19 एशिया कप का खिताब, भारत को 59 रनों से हराया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2549793

बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार जीता U19 एशिया कप का खिताब, भारत को 59 रनों से हराया

U19  Asia Cup Final 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हरा दिया है. बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. 

 

बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार जीता U19 एशिया कप का खिताब, भारत को 59 रनों से हराया

IND U19 vs BAN U19, U19 Asia Cup Final 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबले बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत लिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को हराकर लगातार दूसरी बार एशिया कप पर कब्जा जमाया. दुबई के मैदान में इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच स्कोरिंग काफी लो रहा. लेकिन बांग्लादेश की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और खिताब को अपने नाम किया. खास कर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. 

बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत
अंडर-19 एशिया कप का 1989 से खेला जा रहा है. इस दौरान लगातार दो बार खिताब जीतकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश अंडर-19 टीम एशिया कप के इतिहास की सिर्फ दूसरी ही ऐसी टीम बनी है, जिसने दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया. वहीं, भारतीय टीम ने 8 बार खिताब पर कब्जा किया है. हालांकि, इन दो टीमों के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी 1-1 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

टीम इंडिया को 9 बार में सिर्फ एक बार मिली हार
यहां सबसे खास बात यह है कि यह पहला ही मौका है जब टीम इंडिया को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले आठ बार भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

बांग्लादेश 199 रनों का दिया लक्ष्य
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस की बाजी टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अमान ने जीती और पहले गेंदबाजी कने का फैसला किया, जिसे बांग्लादेश की टीम ने गलत साबित कर दिया. भारती गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी करत हुए बांग्लादेश की पारी को 198 रनों समेट दिया. इस दौरान चेतन शर्मा, युधाजित गुहा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, केपी कार्तिकेय, किरण चोरमले और आयुष म्हात्रे को 1-1 सफलता मिली. दूसरी तरफ, बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में रिजान हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे  ज्यादा 47 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी 40 रनों की जुझारू पारी खेली.  जबकि फरीद हसन ने भी 39 रनों का योगदान दिया.

कप्तान अमान के खेली जुझारू पारी
बांग्लादेश से मिले 199 रनों के टारगेट का पीछा करने ऊतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रमश: 1 और9 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को आयुष के रूप में पहला झटका कुल 4 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए और भारतीय टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी.  इन बल्लेबाजों के अलावा, केपी कार्तिकेय 21 रन और सी आंद्रे सिद्धार्थ भी 20 रनों का योगदान दिया.  वहीं, निखिल कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि,  पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोहम्मद अमान ने जरूर जुझारू पारी खेली, लेकिन वो भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके. इस तरह से टीम इंडिया 44.5 ओवर में ही 139 रनों पर ही ढेर हो गई.

Trending news