जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 (JEE Mains Exam 2024 Session 2) का रजिस्ट्रेशन कल, 2 फरवरी, 2024 से शुरू होगा. आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स का पालन करें.
Trending Photos
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (NTA) 2 फरवरी, 2024 को जेईई मेन्स एग्जाम 2024 सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. जो कैंडिडेट्स ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मार्च, 2024 तक है. आवेदन फीस की लास्ट डेट भी 2 मार्च, 2024 तक है. सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह तक उपलब्ध होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा की वास्तविक तिथि से पहले 3 दिनों तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा. एग्जाम 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच में आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 25 अप्रैल, 2024 को ऐलान किया जाएगा.
जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 जानें कैसे करें आवेदन
जिन अभ्यर्थियों ने दोनों सेशन के लिए आवेदन किया है, उन्हें अब सेशन 2 के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. यदि कोई उम्मीदवार सेशन 2 के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उम्मीदवार कल से लॉग इन करके सेशन 2 के लिए एग्जाम फीस का भुगतान कर सकता है. अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.