Shimla New: शिमला के 200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का होगा कायाकल्प
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2599407

Shimla New: शिमला के 200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का होगा कायाकल्प

Shimla News: शिमला शहर के कनलोग में 200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है जो 30 बीघा में फैली हुई है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान इस जगह अंग्रेजों के शवों को दफनाया जाता था. 

Shimla New: शिमला के 200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का होगा कायाकल्प

समीक्षा कुमारी/शिमला: शिमला शहर के कनलोग में 200 साल से ज्यादा पुरानी सिमट्री का कायाकल्प किया जाएगा. कनलोग वॉर्ड के तहत आने वाली यह ऐतिहासिक संपत्ति 30 बीघा में फैली हुई है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान यहां अंग्रेजों के शवों को दफनाया जाता था. यहां अंग्रेजों की पुरानी कब्रें भी हैं. कई वर्षों बाद अब यह कब्रगाह इस्तेमाल नहीं हो रही हैं. 

कब्रगाह के स्वरूप में इस संपत्ति का अस्तित्व नहीं है. शिमला शहर के बीचोंबीच की यह खूबसूरत जगह आने वाले समय में आकर्षण का केंद्र बनने वाली है. नगर निगम शिमला की ओर से यहां साफ-सफाई का काम शुरू किया जा चुका है. आने वाले समय में इसे वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने की योजना है. हालांकि अभी इस संबंध में नगर निगम शिमला आम लोगों से भी सुझाव लेगा. इसके बाद यह सिमट्री एक नए रूप में नजर आएगी. बीते गुरुवार से यहां साफ-सफाई का काम चल रहा है.

Mahakumbh 2025: कल से हो रही महाकुंभ की शुरुआत, अमृत स्नान के साथ शुरू होगा कल्पवास

नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि आने वाले समय में यह ऐतिहासिक स्थान एक नए रूप में नजर आएगा. बीते कुछ समय से इस संपत्ति का मामला कोर्ट में चल रहा था. अब फैसला नगर निगम शिमला के पक्ष में आया है. यहां सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. वे खुद भी रविवार को स्थानीय लोगों के साथ यहां सफाई करने के लिए पहुंचे. सफाई के लिए नगर निगम शिमला आने वाले समय में टेंडर करेगा. 30 बीघा जमीन में फैली संपत्ति का रखरखाव होगा. आने वाले समय में यहां वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना है. यहां मेडिटेशन सेंटर के साथ साइकिल ट्रैक भी बनाया जा सकता है. 

नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि बच्चे इस संपत्ति के विकास के लिए अपना सुझाव दें. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि जब वह स्कूल में पढ़ाई करते थे, तब छुट्टियों के दौरान यहां पढ़ने के लिए भी आया करते थे. यह बेहद खूबसूरत और शांत जगह है. साफ-सफाई के बाद यहां सौंदर्यीकरण किया जाएगा और यह नगर निगम शिमला के लिए एसेट साबित होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news