Nalagarh में माइक्रोटेक कंपनी के प्लांट हैड और कर्मी पर तेजधार हथियारों से अज्ञात लोगों ने किया हमला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2598243

Nalagarh में माइक्रोटेक कंपनी के प्लांट हैड और कर्मी पर तेजधार हथियारों से अज्ञात लोगों ने किया हमला

Nalagarh News: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जहां बद्दी पुलिस थाना के काठा क्षेत्र में बैटरी निर्माता उद्योग माइक्रोटेक के प्लांट हैड पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन जब कर्मी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो नकाबापोशों ने कर्मी पर ही हमला कर दिया. 

Nalagarh में माइक्रोटेक कंपनी के प्लांट हैड और कर्मी पर तेजधार हथियारों से अज्ञात लोगों ने किया हमला

नंदलाल/नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. बद्दी पुलिस थाना के काठा क्षेत्र में जब बैटरी निर्माता उद्योग माइक्रोटेक के प्लांट हैड व अन्य कर्मचारी बाहर निकले तो प्लांट हैड की क्रेटा गाड़ी के पीछे कुछ अज्ञात लोगों ने एक बिना नंबर की सफेद रंग की ऑल्टो कार और एक बाइक लगा दी, जब जीएम काठा कोका कोला कंपनी के पास पहुंचा तो उनकी कार को बाइक और कार से उतरे नकाबपोशों ने रोक लिया.

हेलमेट और नकाब थे हमलावर
उन्होंने हेलमेट और नकाब लगाए हुए थे और हाथ में हथियार थे. हमले के उद्देश्य से आए लोगों ने प्लांट हैड को गाड़ी से बाहर निकलने इशारा किया, लेकिन वह नहीं निकले. इस दौरान उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान कंपनी का ही अमन ठाकुर नाम का एक कर्मी पीछे से शिफ्ट खत्म करके घर लौट रहा था, जब उसने मौके पर प्लांट हैड भूषण गोयल की गाड़ी को रुका देखा तो उसने उन बदमाशों को हटाने की कोशिश  की, लेकिन उनमें से एक ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया और फिर वहां से भाग निकले.

Nahan News: जिला भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई विवेकानंद जयंती

इसके बाद कंपनी के प्लांट हैड भूषण गोयल ने एसपी कार्यालय का विजिट किया और मौके पर पुलिस को बुलाया. घायल अमन को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. अमन ने कहा कि उसके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. इस तरह की गुंडागर्दी क्षेत्र के लिए खतरनाक है. ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पकड़कर उन पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपितों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. मामले में पीड़ित दोनों कर्मियों के बयान लिए जा रहे हैं. जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news