मेष राशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों का कामकाज को लेकर आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह हफ्ता शुभ परिणाम लेकर आ सकता है.
वृषभ राशि: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भागदौड़ अधिक बने रहने से तनाव हो सकता है. नौकरी वर्ग के लिए हफ्ता सामान्य फल देने वाला रहेगा.
मिथुन राशि: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को धन संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी. इस हफ्ते आपको अपना फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. प्रेम-प्रसंग के लिहाज से यह हफ्ता आपके पक्ष में रहेगा.
कर्क राशि: इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को अपने व्यापार और दांपत्य जीवन को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस हफ्ते धन लाभ को लेकर आपको कुछ अवरोध मिल सकते हैं.
सिंह राशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को धन लाभ की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र से संबंधित शुभ समाचार मिल सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए हफ्ता अच्छे परिणाम दे सकता है. आय को लेकर नए स्रोत मिल सकते हैं.
कन्या राशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को कुछ व्यर्थ के तनाव परेशान कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र के लिहाज से हफ्ता आपको सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा.
तुला राशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातकों की कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है. प्रेम संबंध के लिहाज से यह हफ्ता आपको मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा. विवाह के लिए प्रयासरत लोगों के लिए नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है.
वृश्चिक राशि: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को कोई तनाव परेशान कर सकता है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते कामकाज की अधिकता बनी रह सकती है. धन लाभ को लेकर इस हफ्ते आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
धनु राशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को धन लाभ मिलेगा. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी. हफ्ते के मध्य भाग में आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है.
मकर राशि: इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को नौकरी में लाभ मिल सकता है. इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे. संतान के साथ इस हफ्ते आपको कोई तकलीफ हो सकती है.
कुंभ राशि: इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का सहयोग मिलेगा. इस हफ्ते आपके अधूरे कार्य पूर्ण हो सकते हैं. इस हफ्ते आपको अपनी सुविधाओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है.
मीन राशि: इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़