Hamirpur News: बीते काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है. बांग्लादेशी लगातार हिंदुओं के घरों पर तोड़फोड़ करके उन्हें मार रहे हैं. इसे देखते हुए पूरे देश सहित हिमाचल प्रदेश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
नितेश सैनी/मंडी: बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देश सहित हिमाचल प्रदेश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर क्षेत्र का विविध समाज, देव संस्कृति और धार्मिक संगठनों ने सनातन चेतना मंच के बैनर तले मंडी जिला के सुंदरनगर में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अटल पार्किंग से एसडीएम कार्यालय तक बांग्लादेश सरकार और हिंदूओं पर हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सनातन चेतना मंच द्वारा एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.
हिंसा से संविधान का घोंटा जा रहा गला
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी भी देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे. बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों पर हमले हो रहे हैं. घरों पर लुटपाट और तोड़फोड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार जारी हिंसा से संविधान का गला घोंटा जा रहा है. खासकर हिंदू समाज को टारगेट करके निशाना बनाया जा रहा है. इसके साथ ही हिंदुओं पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Himachal Praesh में कबाड़ मुक्त होंगे सरकारी कार्यालय, राजस्व जुटाएगी सरकार
ज्ञापन के माध्यम से सनातन चेतना मंच ने कीं ये मांगें
ज्ञापन के माध्यम से सनातन चेतना मंच ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को तुरंत रोकने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने की स्वतंत्रता देने के लिए भारत सरकार से बांग्लादेश की सरकार पर दवाब डालने की मांग की है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी मामले पर ध्यान देते हुए बांग्लादेश में मानवधिकारों की स्थिति में सुधार के कदम उठाने की भी मांग की है.
WATCH LIVE TV