Kullu: केलांग में शुरू हुआ 7 दिवसीय आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर, उपायुक्त राहुल कुमार ने किया शिविर का शुभारंभ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2611044

Kullu: केलांग में शुरू हुआ 7 दिवसीय आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर, उपायुक्त राहुल कुमार ने किया शिविर का शुभारंभ

शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए चार करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी और बेहतरीन स्तर के शीतकालीन खेलों के उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे. 

 

Kullu: केलांग में शुरू हुआ 7 दिवसीय आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर, उपायुक्त राहुल कुमार ने किया शिविर का शुभारंभ

Himachal Pradesh: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आइस हॉकी संघ लाहौल स्पीति एवं ग्राम पंचायत केलांग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का उपायुक्त राहुल कुमार ने शुभारंभ किया है. इस शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के 50 के करीब बच्चे व  युवा केलांग के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं.

शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि ज़िला लाहौल स्पीति के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए 4 करोड रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है. इस धनराशि से जिला के बच्चों को विशेष कर युवाओं को शीतकालीन व साहसिक खेलों के प्रति  प्रोत्साहित व प्रशिक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. 

ये भी पढ़े-: Manali Winter Carnival: CM सुक्खू ने कुल्लू के लोगों को समर्पित की 206 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं

उन्होंने कहा कि इन खेलों से जुड़े आधारभूत संरचनाओं तथा बेहतरीन स्तर का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण  प्रशिक्षण संस्थान केंद्र मनाली व उपकेंद्र  जिस्पा के माध्यम से प्रशिक्षण व प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी. शीतकालीन खेलों से जुड़े बेहतरीन स्तर के उपकरण मुहैया करवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से इस धन राशि का उपयोग किया जाएगा. 

ये भी पढ़े-: Shimla: सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग अब पहुंच रहे अस्पताल

उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए  विभिन्न शिविरों के माध्यम से ज़िला के काजा, सिस्सू व दारचा -जिस्पा में शीतकालीन खेलें आयोजित करवाई जा रही है. ताकि यह बच्चे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके और जिला का नाम रोशन कर सके. उन्होंने यह भी बताया कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी शीतकालीन खेलों की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है और उपयुक्त स्थलों को भी चिन्हित किया जाएगा.

Trending news