Manali Winter Carnival: CM सुक्खू ने कुल्लू के लोगों को समर्पित की 206 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2610716

Manali Winter Carnival: CM सुक्खू ने कुल्लू के लोगों को समर्पित की 206 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं

Manali: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान कुल्लू जिले के लिए 206 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की घोषणा की. 

 

Manali Winter Carnival: CM सुक्खू ने कुल्लू के लोगों को समर्पित की 206 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं

Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने सोमवार को मनाली में राष्ट्रीय स्तर के विंटर कार्निवल के दौरान कुल्लू जिले के लोगों को 206.08 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित कीं. उन्होंने 59.21 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 147.59 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन पहलों में पिछले साल ब्यास नदी में आई भीषण बाढ़ से हुए नुकसान के बाद जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने सड़क स्तरोन्नयन परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें 7.34 करोड़ रुपये की लागत से मनाली-बुरवा सड़क, 7.70 करोड़ रुपये की लागत से छाकी से हल्लन सड़क, 9.24 करोड़ रुपये की लागत से पतलीकूहल से हल्लन-2 सड़क तथा 6.69 करोड़ रुपये की लागत से फोजल से नेरी सड़क शामिल हैं.

ये भी पढ़े-: Shimla: सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग अब पहुंच रहे अस्पताल

उन्होंने सोलंग नाला पर 3.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डबल लेन पुल तथा पतलीकूहल में 7.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंतर्राज्यीय बस अड्डे का उद्घाटन किया. इस अवसर पर 14.30 करोड़ रुपये की लागत से मनाली बस पार्किंग यार्ड के प्रथम चरण तथा संरक्षण कार्य के अतिरिक्त बंजार तहसील के थाटीबीर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी उद्घाटन किया गया.

मुख्यमंत्री ने नाबार्ड-आरआईडीएफ के अंतर्गत नग्गर से कृष्णा मंदिर वाया थावा संपर्क सड़क की आधारशिला रखी, साथ ही कुल्लू-मनाली के बाएं तट पर छरुरू के निकट बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान को दूर करने के लिए 8.44 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का भी शिलान्यास किया.

उन्होंने मनाली में 46.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वेलनेस सेंटर तथा 11.57 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नग्गर कैसल के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला भी रखी. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को 206.08 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. 

Trending news