Forest Fire News: कुल्लू के जंगलों में लगी भीषण आग, हर तरफ फैला धुआं ही धुआं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2565723

Forest Fire News: कुल्लू के जंगलों में लगी भीषण आग, हर तरफ फैला धुआं ही धुआं

Forest Fire News: जंगलों में लगी आग से कुल्लू में धुएं का गुब्बार छा गया है. धुएं के चलते पहाड़ियां भी नजर नहीं आ रही हैं. आगजनी के चलते वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. 

 

Forest Fire News: कुल्लू के जंगलों में लगी भीषण आग, हर तरफ फैला धुआं ही धुआं

मनीष ठाकुर/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां बारिश न होने के चलते सूखे की स्थिति बनी हुई है, वहीं ऊपरी इलाकों में जंगलों की आग से भी लगातार प्रदूषण फैलता जा रहा है. अगर जिला कुल्लू की बात करें तो यहां से भी आए दिन जंगलों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं आग लगने के कारण पूरी घाटी में धुआं ही धुआं हो गया है, जिसके चलते सांस की बीमारियां बढ़ने का भी खतरा बना हुआ है. 

जिला कुल्लू में जंगलों की आग के चलते पूरा इलाका धुएं से भर गया है. धुएं से फैले प्रदूषण के चलते आमने-सामने की पहाड़ियां भी दिखना बंद हो गई हैं. ऐसे में वाहन चालकों को भी सड़क पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन भी जिला कुल्लू की महाराज कोठी के जंगलों में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई, जिस कारण अभी भी घाटी के जंगल सुलग रहे हैं.

आमवाला-सेनवाला पंचायत ने सफाई शुल्क लेना किया शुरू, हर महीने देने होंगे 30 रुपये

वीरवार को कुल्लू शहर, भुंतर, बजौरा, बाशिंग सहित कई इलाकों में धुंआ इतना अधिक रहा कि 200 मीटर की दूरी के बाद विजिबिलिटी ही काफी कम हो गई. वहीं इस धुएं के चलते क्षेत्रीय अस्पताल में भी अब सांस की समस्या को लेकर मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब लोगों की नजर आसमान पर टिकी हुई है कि आखिर कब आसमान से बारिश होती है और जंगलों की आग इस बारिश से बुझ पाए.

कुल्लू के स्थानीय निवासी राजीव किमटा का कहना है कि पहले ही लोग सूखे के चलते परेशान हो रहे हैं, लेकिन जंगलों में लगी आग के चलते अब प्रदूषण से भी लोगों की समस्या बढ़ रही है. घरों में बुजुर्गों को सबसे अधिक सांस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुल्लू के स्थानीय निवासी अनुराग प्रार्थी ने कहा कि जंगलों की आग के चलते जहां वन संपदा जलकर राख हो रही है, वहीं कई लोगों के मकान और बगीचे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

Mandi News: नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा टीचर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अधिवक्ता रिंकू शाह का कहना है कि जंगलों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन विभाग किसी पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. स्थानीय निवासी ओम प्रकाश ठाकुर का कहना है कि बारिश के लिए कुल्लू जिला के किसान और बागवानों का इंतजार लंबा होता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जंगलों में आग की घटनाओं के कारण सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. 

कुल्लू के स्थानीय निवासी का कहना है कि प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह जंगलों में आग ना लगाएं. इसके बाद भी आए दिन कहीं ना कहीं जंगलों में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news