Hamirpur News: केसीसी बैंक में करोड़ों रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में संलिप्त युद्ध चंद बैंस का आरोप है कि उनसे रिश्वत मांगी गई, जबकि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने इसे नकार दिया है.
Trending Photos
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: केसीसी बैंक में करोड़ों रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में संलिप्त युद्ध चंद बैंस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने नकार दिया है. हमीरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए पठानिया ने कहा कि जिस व्यक्ति ने ऋण लेने के बाद एक भी पैसा वापिस नहीं किया गया. वह व्यक्ति करोड़ो रुपये की रिश्वत देने की बात कर रहा है जो सरासर झूठ है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उसके पास करोड़ों रुपये रिश्वत देने के लिए हैं तो बैंक का ऋण क्यों नहीं भरा देता.
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा...
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि युद्ध चंद बैंस ने जो भी रिश्वत लेने के मुख्यमंत्री सहित उन पर लगाए हैं वह सभी निराधार हैं. उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा केवल उक्त व्यक्ति को अपना ऋण भरने को कहा गया था जो उसने नहीं भरा है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने ऋण भरने के स्थान पर झूठे आरोप लगाने का काम शुरू किया है.
2032 में आत्मनिर्भर राज्य बनेगा हिमाचल प्रदेश, CM ने नेचर पार्क का किया शिलान्यास
वन टाइम सेटलमेंट की प्रक्रिया पर हुई बात
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान न तो उक्त व्यक्ति को ऋण दिया गया और न ही ऋण को भरने के लिए वन टाइम सेटलमेंट की प्रक्रिया पर बात हुई. इसके साथ ही कहा कि उक्त व्यक्ति ने एक बार उनसे मुलाकात की थी और उस समय उसे ऋण भरने को कहा गया था. साथ ही न भरने की स्थिति में उस ओर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही गई थी.
उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन बैंक के हित में काम कर रहा है. उक्त व्यक्ति पर भारी ऋण है, जिसे उसे भरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पत्रकार वार्ता के दौरान जो भी आरोप उक्त व्यक्ति ने लगाए हैं सभी निराधार हैं. इस तरह की कोई भी बात उनसे नहीं की गई है.
WATCH LIVE TV