जीरकपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 15-20 लोगों को बुरी तरह से काटा घटना CCTV कैमरे में कैद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2597865

जीरकपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 15-20 लोगों को बुरी तरह से काटा घटना CCTV कैमरे में कैद

Dog Bite News: आवारा कुत्तों का आतंक दिन भर बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ो तक कुत्तों का शिकार हो रहे हैं.

 

जीरकपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 15-20 लोगों को बुरी तरह से काटा घटना CCTV कैमरे में कैद

Zirakpur News/मनीष शंकर: पिछले लंबे समय से आवारा कुत्ते शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. इस समय शहर के हर बाजार और गली-मोहल्ले में आवारा कुत्ते घूमते दिखाई देते हैं. लोहगढ़ में पांच घंटे में एक आवारा कुत्ते ने 10 लोगों को काट खाया जिनमें बड़ों से बच्चे तक शामिल हैं. कुत्ते के काटने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक अवारा कुत्ता मासुम बच्चों को जमीन पर लिटाकर नौंच रहा है. 

बता दें कि आवारा कुत्तों के आतंक से सताए रोजाना 10 से 15 लोग ढकौली अस्पताल में एंटी रैबिज का टीका लगवाने के लिए पहुंचते है. हैरानी की बात तो यह है कि 25 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक ढकौली अस्पताल में एंटी रेबिज वेक्सिन थी ही नहीं. कुत्तों से काटे गए मरीज या तो पंचकूला या फिर चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 से अपना ईलाज करवा रहे थे. सिविल सर्जन मोहाली संगीता जैन के मामला संज्ञान में लाने के बाद एंटी रेबिज वेक्सिन ढकौली अस्पताल में पहुंचाई गई है.

बता दें कि लोहगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक 10 लोगों को आवारा कुत्ते ने काट लिया था, जिसमें बड़ों से लेकर मासुम बच्चे तक शामिल हैं. इनमें तीन से चार मरीज ऐसे थे जिन्हें जीएमसीएच-32 भर्ती करवाया है. बाकी लोगों ने पंचकूला या अन्य क्लीनिक से ईलाज करवाया है क्योंकि ढकौली क्षेत्र में एंटी रेबिज वेक्सिन खत्म हो चुकी थी. 

जिन लोगों को कुत्तों ने ज्यादा काटा है उनमें 72 वर्षीय माया दास, 50 वर्षीय याद राम, 25 वर्षीय हरि ओम, 8 साल का शिवा और 3 साल 5 महीने का रियांश शामिल है. इन्हें कूत्ते ने बूरी तरह से काटा था. बता दें कि आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कावा संस्था को ठेका दिया हुआ था, लेकिन पिछले तीन महीने से डॉग पौंड बंद पड़ा होने के कारण आवारा कुत्तों की स्ट्रलाइजेशन भी नहीं हो रही है. 

कावा को सेंटर सरकार से एनओसी ना मिलने के चलते यह काम बंद है. इसके चलते आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ये आवारा कुत्ते वाहन चालकों पर भौंकते हैं और काटने के लिए पीछे दौड़ते हैं. इस कारण कई बार राहगीर गिरकर घायल भी हो चुके हैं. इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है.

 

Trending news