Hamirpur News: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को घेरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा की जयराम सरकार ने जमीन हस्तांतरण का मामले को नकार दिया था. वहीं, अब मुख्यमंत्री पहली दिसंबर को इस मुद्दे पर हाई लेवल मीटिंग करेंगे.
Trending Photos
Hamirpur News: हमीरपुर जिला स्थित राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल के मुद्दे पर अब कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्टी के विधायक सुरेश कुमार विधायक कैप्टन रंजीत राणा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन भारती सहित अन्य नेताओं ने अस्पताल के मुद्दे पर भाजपा पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और आगामी पहले दिसंबर को हाई लेवल मीटिंग का आयोजन उनके शिमला स्थित निवास में किया जाएगा. वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं को इस मुद्दे पर जनता के समक्ष सही तथ्य रखने की भी बात कही.
हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के जमीन हस्तांतरण का मसला भाजपा सरकार के समय से लंबित हैं. सरकार के सामने ये मामला में 2019 में आया था तब की भाजपा सरकार ने नकार दिया.
उन्होंने कहा कि अब सितंबर 2024 में व्यास प्रबंधन की तरफ से सरकार को इस विषय पर पत्र प्राप्त हुआ था. इसके बाद लगातार इस मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस विषय पर संजीदा है. उन्होंने पहली दिसंबर को इस विषय पर हाई लेवल कमेटी की बैठक भी बुलाई है, जिसमें ब्यास प्रबंधन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
व्यास प्रबंधन की इस मांग को पूरा करने के लिए विधानसभा में अध्यादेश भी लाया जाएगा. यह मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं. यह मामला धारा 118 से जुड़ा हुआ है. ऐसे में विधानसभा में अध्यादेश लाया जाना जरूरी है. वहीं, हमीरपुर जिला में लगातार इस मामले पर हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लोगों को उकसा रहे हैं. आम जनता प्रदर्शन नहीं कर रही है बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि कानून के तहत हर काम किया जाएगा और अगर लोग राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर रहें हैं तो जो भी कानून के तहत कार्यवाही होगी उसे अमल में लाया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा इस अस्पताल को बंद करवाने की है और पूर्व भाजपा सरकार में व्यास प्रबंधन की मांग को सिरे से खारिज कर यह साबित कर दिया गया था. अब लोगों को गुमराह करने का प्रयास भाजपा की ओर किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर