बिलासपुर में होने वाले कांग्रेस समारोह पर त्रिलोक जमवाल ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस हाई कमान से नहीं आ रहा कोई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2552494

बिलासपुर में होने वाले कांग्रेस समारोह पर त्रिलोक जमवाल ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस हाई कमान से नहीं आ रहा कोई

Bilaspur BJP News: हिमाचल सरकार का दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर बिलासपुर में होने वाले समारोह पर बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जमवाल ने निशाना साधा. कहा सरकार के समारोह में कांग्रेस हाई कमान से नहीं आ रहा कोई नेता तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 

बिलासपुर में होने वाले कांग्रेस समारोह पर त्रिलोक जमवाल ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस हाई कमान से नहीं आ रहा कोई

Bilaspur BJP: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर के लुहनू हॉकी ग्राउंड में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं इस समारोह को लेकर बिलासपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल ने जमकर निशाना साधा है. 

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि 11 दिसंबर को बिलासपुर में प्रदेश सरकार के समारोह में कांग्रेस हाई कमान ने किनारा किया है. जहां पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मलिकार्जुन खड़गे को इस समारोह में आने का न्यौता दिया था, लेकिन अब पता चल रहा है कि कांग्रेस हाई कमान से कोई भी नेता इस समारोह में नहीं आ रहे हैं. 

वहीं त्रिलोक जमवाल ने कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व जनता है कि प्रदेश सरकार ने जिन 10 गारंटियों का जिक्र चुनाव से पहले किया था. आज दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया है जिसके चलते कोई भी वरिष्ठ नेता सरकार के कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार का यह समारोह लुहनू के हॉकी ग्राउंड तक ही सिमट कर रह गया है. 

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपील की है कि बिलासपुर में कल सरकार के राज्यस्तरीय समारोह के दौरान बिलासपुर में बंद किये गए संस्थानों को खोला जाए, भनुपल्ली-बिलासपुर रेलवे प्रोजेक्ट में सरकार की हिस्सेदारी 1581 करोड़ रुपये देने, बंदला तक रोपवे बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये, गोविंद सागर झील से मंदिरों को उठाने का प्रोजेक्ट जिसमें प्रदेश सरकार की 145 करोड़ की लायबिलिटी को देने, भंजवानी पुल व बैरी दडोला पुल का टेंडर करवाने की अपील की है ताकि बिलासपुर में भी विकास को पंख लग सके. 

साथ ही त्रिलोक जमवाल ने सीएम सुक्खू से अपील की है कि बिलासपुर में बढ़ रहे चिट्टा तस्करी के मामलों को देखते हुए सख्त कानून बनाने की भी मंच से घोषणा की जाए ताकि चिट्टा माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news