Anupam Kher: अनुपम खेर ने ढेर सारी मिठाइयों की वीडियो की शेयर, फैंस से पूछा ये मजेदार सवाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2599020

Anupam Kher: अनुपम खेर ने ढेर सारी मिठाइयों की वीडियो की शेयर, फैंस से पूछा ये मजेदार सवाल

Anupam Kher: एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कई तरह के मिठाई को दिखा रहे हैं. वहीं वो फैंस से पूछते हैं कि आपकी पसंदीदा मिठाई क्या है?

Anupam Kher: अनुपम खेर ने ढेर सारी मिठाइयों की वीडियो की शेयर, फैंस से पूछा ये मजेदार सवाल

Anupam Kher Video: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर कुछ घंटो पहले वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने फैंस से पोस्ट के साथ एक मजेदार सवाल भी पूछा. उन्होंने ढेरों मिठाइयों की झलक दिखाते हुए पूछा कि इनमें से उनकी पसंदीदा मिठाई कौन सी है? इसके साथ ही उन्होंने खुद के मिठाई न खा पाने पर मलाल भी किया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, चलिए! बताइये! इस वीडियो में कितनी प्रकार की मिठाइयां हैं और इनमें से आपकी पसंदीदा कौन सी है?  वीडियो में पारंपरिक मिठाइयों के साथ ही पेस्ट्री भी है.  इस दौरान एक्टर ने अफसोस जताया और लिखा, "मैं यह सब नहीं खा रहा."

बता दें, अभिनेता ने हाल ही में निर्देशक विक्रम भट्ट की आगामी 'तुमको मेरी कसम' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म के सेट से खेर ने अभिनेत्री ईशा देओल संग क्रेजी रील साझा की थी. इंस्टाग्राम पर रील को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, विक्रम भट्ट की 'तुमको मेरी कसम' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह रैप है. ईशा देओल के साथ यह क्रेजी रील बनाया था. यह कितना शानदार सफर रहा है. जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक डियर मैं तुम्हें और तुम्हारी हंसी को याद करूंगा. 

रील में ईशा कहती नजर आ रही हैं, एक तो मैं इतनी सुंदर, ऊपर से मेरी हंसी कितनी प्यारी है. इसके बाद वह जोर से हंस देती हैं. उन्होंने आगे कहा, "हे भगवान! मैं बहुत सुंदर हंसती हूं." वीडियो में अनुपम खेर उनकी हां में हां मिलाते और अचानक से हंसी की आवाज सुनकर उछलते नजर आए।.

अनुपम खेर ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कंगना रनौत उनके घर मां दुलारी से आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. वीडियो में अनुपम खेर की मां और कंगना के बीच खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि कंगना और दुलारी: पहाड़ की दो सशक्त महिलाएं. कुछ दिन पहले कंगना ने अचानक यह फैसला लिया कि वो मां से आशीर्वाद लेने जाएंगी. मां को तैयार होने का मौका नहीं मिला. इस बात के लिए मैंने उन्हें बहुत चिढ़ाया! दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया. इसी बहाने मेरी खूबसूरती का भी जिक्र हुआ. मां का बेहतरीन डायलॉग- कपड़ों से क्या होता है, दिल अच्छा होना चाहिए. 

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास 'तुमको मेरी कसम' है. जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में अनुपम के साथ ईशा देओल, अदा शर्मा और ईशाक सिंह मुख्य भूमिका में हैं. अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री की 'द दिल्ली फाइल: बंगाल चैप्टर' में भी नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसके साथ ही उनकी'इमरजेंसी' फिल्म है,  जो 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 

रिपोर्ट- आईएएनएस

Trending news