America on Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर सोमवार शाम रूस पहुंचे.
प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के सम्मान में मॉस्को के ओस्टैंकिनो टावर को भारत के तिरंगे के रंग से रोशन किया गया. भारतीय प्रधानमंत्री का रेड-कार्पेट वेलकम का यह भाव, इस बात का स्पष्ट संदेश देता है कि रूस भारत के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है.
ग्रेसी ने अपने ऑफिस में बताया कि वे बीमार हैं और ठीक होने के लिए उन्हें डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है. इसके बाद वह सीधा फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गई. इस दौरान ग्रेसी प्लेन में बैठने के लिए लाइन में लगी थीं.
ब्रैंडन ने बताया कि इस काम को करते समय उनके एक दोस्त की रस्सी टूट गई थी, जिसके चलते वह लंबी ऊंचाई से गिर गया और उसके हाथ की 60 प्रतिशत कार्यक्षमता खत्म हो गई थी. पानी से भरे कांच के एक गिलास में गिरने से उनका हाथ टूट गया था.
France Elections 2024: फ्रांस संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पार्टी समेत अन्य दलों और गठबंधनों का कैसा प्रदर्शन रहा? क्यों चुनाव के बाद पेरिस में हिंसा भड़की? क्यों प्रधानमंत्री ग्रैब्रियल अट्टल ने इस्तीफा देने की बात कही है, जानेंः
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ी शर्तें रखी हैं. इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि सीजफायर को लेकर तभी सहमत होंगे, जब इजरायली बंधकों की रिहाई के बाद गाजा में सैन्य अभियान फिर से शुरू करने की अनुमति मिलेगी.
दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल में मंटो ब्राइड स्टोर ने पुतलों की जगह पर एक लाइव मॉडल को ही कपड़ों के डिस्प्ले के लिए रख दिया. यह मॉल में आते-जाते लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. एंजेलिना नाम की यह मॉडल स्टोर के प्रवेश द्वार पर एक मंच में खड़ी होकर पोज दे रही थी.
हिंद महासागर में चीनी रिसर्च जहाजों की लगातार बढ़ती आवाजाही को लेकर भारत ने चिंता व्यक्त की थी. भारत ने इन चीनी जहाजों के जासूसी जहाज होने का खतरा बताते हुए कोलंबो से आग्रह किया था कि वे ऐसे जहाजों को अपने सीपोर्ट पर डॉक करने की अनुमित न दें.
शबाना महमूद पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश सांसद हैं. किएर की सरकार में उन्हें न्याय सचिव बनाया गया है. ब्रिटेन के बर्मिंघम में जन्मीं शबाना के माता-पिता POK के मीरपुर में बाब-ए-यम नाम के एक गांव में पैदा हुए थे. वह भारत सरकार की कड़ी आलोचक हैं.
मसूद पेजेशकियन ईरान के नए राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने सीधे मुकाबले में कट्टरपंथी सईद जलीली को करीब 30 लाख वोटों से हराया. ईरान में इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद चुनाव हुए थे. पहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले इसलिए टॉप 2 उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हुआ.
ब्रिटेन में चुनावी जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी और भारत के संबंधों का इतिहास क्या है? लेबर पार्टी के समय भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी लेकिन संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अब कीर स्टार्मर ब्रिटेन के पीएम बनने जा रहे हैं, उनका भारत के प्रति रुख कैसा है, जानेंः
ब्रिटेन में नई सरकार बनने जा रही है. लेबर पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. ऋषि सुनक ने अपनी कंजर्वेटिव पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. लेबर पार्टी 372 सीटों पर आगे है जबकि कंजर्वेटिव 90 सीटों पर आगे है या जीत चुकी है. अब तक चार भारतवंशी भी चुनाव जीत चुके हैं. जानें किन्होंने ब्रिटेन के चुनाव में बाजी मारी है.
UK Election Results 2024: ब्रिटेन में चुनाव नतीजे आने लगे हैं. लेबर पार्टी भारी बढ़त बनाए हुए है जबकि ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी काफी पीछे है. जैसा कि अनुमान भी लगाया जा रहा था कि इस बार लेबर पार्टी सत्ता में आ सकती है. चुनाव नतीजों में भी कुछ यही दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब लेबर पार्टी की ओर से कीर स्टार्मर देश के नए पीएम बन सकते हैं. जानें उनके बारे मेंः
इजरायल और हमास के बीच शुरू संघर्ष के बाद से ही हिजबुल्लाह एक्टिव है और लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है. इसके जवाब में इजरायल भी लगातार हमले किए जा रहा है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से ये हमले काफी बढ़ चुके हैं.
'रेस्ट ऑन द फ्लाइट इंटू इजिप्ट' को क्रिस्टी की ओर से नीलाम से किया गया था. माना जाता है कि इसकी अनुमानित नीलामी कीमत लगभग 12 मिलियन पाउंड से 15 मिलियन पाउंड के बीच थी, हालांकि यह आंकलन कम निकला.
म्यांमार में सरकार ने इस हफ्ते कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने वाले अब तक 3 मोबाइल फोन की दुकान के मालिकों को अरेस्ट कर दिया है. सरकार का मानना है कि व्यापारी ऐसा करके वहां के लोगों को महंगाई को लेकर भ्रमित कर रहे हैं.
UK Elections 2024: ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए मतदान जारी है. मुख्य मुकाबला कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी के बीच है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. सुनक ने कहा, 'यही बात हमें एकजुट करती है. हमें लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार बनने से रोकना होगा जो आप पर कर का बोझ बढ़ाएगी.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से अस्ताना में मुलाकात की. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर हुई इस मुलाकात में दोनों ने अहम मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत में नई सरकार के गठन के बाद हुई इस उच्चस्तरीय मुलाकात में क्या-क्या महत्वपूर्ण बातें हुईं, जानेंः
2024 US elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होते जा रहा है. मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ने पर अड़े हैं जबकि हाल ही में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से उनकी रेटिंग में गिरावट आई है. पार्टी का एक धड़ा उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहा है.