नई दिल्ली: कोलकाता फिल्म फेस्टिवल इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. फेस्टिवल में पहले दिन जहां शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और महेश भट्ट जैसे दिग्गज रहे. वहीं सुरों के किंग अरिजीत सिंह भी इस खास मौके पर दिखाई दिए. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनसे और सीएम ममता बनर्जी से जुड़े मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Bhagwa Warrior Arijit Singh destroys Mamata. pic.twitter.com/nFDYCec694
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) December 16, 2022
ममता बनर्जी को सुनाया गाना
वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि ममता बनर्जी अरिजीत सिंह को एक गाना गाने के लिए कहती हैं. अरिजीत आव देखते हैं ना ताव और रंग दे तू मोहे गेरुआ गाने लगते हैं. इसके अलावा अरिजीत ने फिल्मों को लेकर कहा कि हम सभी फिल्में देखना पसंद करते हैं. एक ऐसी जगह जहां आप देश के बारे में जान सकते हैं और शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं आप सभी को मेरा सलाम.
Please don't crop the video for wrong purpose!!!
He had SANG BOTH the SONGS NOT only GERUA !!!He respects both SRK as well as Mamta Banerjee.... And it can be seen in his behaviour
So please STOP spreading wrong information about this !!!#ArijitSingh https://t.co/qH3PRDUa99
— ARIJIT (@Arijitsingh31) December 16, 2022
अरिजीत की स्पीच
अरिजीत की इसी स्पीच के बाद अरिजीत सिंह से गाने की फरमाइश की गई. ऐसे में सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह को भगवा वॉरियर का नाम दे दिया गया है. वहीं नेटिजन्स बेहद कमाल के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं जैसे की मुख्यमंत्री के सामने गेरूस्तुति.
As embarrassing as it can get. Yesterday at #KIFF2022 when #MamataBanerjee requested #ArijitSingh to sing, he sang "Rang De Tu Mohe Gerua" pic.twitter.com/xsM9MXHlz0
— Bengali Guy (@Guy4rmBengal) December 16, 2022
सही नहीं है राजनीति
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इसे फालतू में मुद्दा बनाया जा रहा है जबकि ये एक गाना ही है. बता दें कि वीडियो के क्रॉप करके मीम्स की बाढ़ आई है. ऐसे में कुछ यूजर्स ने वीडियो क्रॉप ना कर पूरा मैटर सही तरीके से दिखाने की भई दरख्वास्त की. ऐसे में आप ट्विटर पर मजेदार मीम्स देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: VHP-RSS ने बताया 'बेशर्म रंग' को वाहियात, 'जल्द काटे जाएं दीपिका पादुकोण के सीन्स'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.