Budget 2024: बजट पेश करने की तारीख 1 फरवरी ही क्यों है? अरुण जेटली के समय हुए थे ये दो बड़े बदलाव

Indian Budget Big Changes: बजट प्रस्तुति को पहले फरवरी महीने के आखिरी दिन किया जाता था. यहां तक कि एक दौर ऐसा था जब शाम 5 बजे बजट पढ़ा जाता था. अरुण जेटली के समय कई बदलाव हुए.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 17, 2024, 10:14 AM IST
  • पहले शाम 5 बजे पढ़ा जाता था बजट
  • पहले रेलवे का अलग होगा था बजट
Budget 2024: बजट पेश करने की तारीख 1 फरवरी ही क्यों है? अरुण जेटली के समय हुए थे ये दो बड़े बदलाव

Indian Budget Big Changes: आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. यह बजट 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने तक प्लेसहोल्डर रहेगा, जिसमें कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की जाएगी. हालांकि, बजट से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जो हर भारतीय को पता होनी चाहिए.

कुछ साल पहले, बजट हर साल फरवरी के अंत में पेश किया जाता था, आमतौर पर आखिरी सप्ताह के दौरान. लेकिन अब केंद्रीय बजट प्रस्तुति कई वर्षों से 1 फरवरी को आयोजित की जाती रही है.

दो बड़ी बातों पर ध्यान दें
1 फरवरी 2017 को जब पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया तो पहले की परंपरा को बदल दिया गया. तब से 1 फरवरी को बजट पेश करना एक नई परंपरा बन गई. उस समय इस बात पर भी सहमति बनी थी कि रेलवे के लिए अलग से बजट नहीं होगा.

हालांकि, क्या आपने कभी सवाल किया है कि बजट की तारीख क्यों बदलनी पड़ी? एक खास मकसद से बजट की तारीख में बदलाव किया गया है. फरवरी के आखिरी दिन बजट पेश होना और 1 अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसके प्रावधानों को लागू करना चुनौतीपूर्ण था.

बजट प्रस्तुति को महीने के आखिरी दिन से बदलकर 1 फरवरी करने का मुख्य कारण ब्रिटिश औपनिवेशिक काल से चली आ रही परंपरा को बंद करना था. हालांकि, तारीख बदलने का यही एकमात्र कारण नहीं था.

अरुण जेटली ने बताया था कि फरवरी के अंत में बजट पेश होने के कारण सरकार के पास 1 अप्रैल से शुरू होने वाली नई नीतियों और सुधारों के लिए तैयार होने के लिए बहुत कम समय था. इसलिए प्रेजेंटेशन को 1 फरवरी को ट्रांसफर कर दिया गया.

इसके अलावा, जैसा कि ब्रिटिश शासन के तहत किया जाता था, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेलवे के लिए एक अलग बजट पेश करने की प्रथा को समाप्त कर दिया. 

एक और बड़ा किस्सा
इतना ही नहीं, 1999 तक बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था. लेकिन तत्कालीन NDA सरकार ने बजट का समय बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया. यह परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही थी. ब्रिटिश भारत के दौरान, ब्रिटेन में बजट सुबह 11 बजे (स्थानीय समय) पेश किया जाता था, जो कि भारत में शाम 5 बज रहे होते थे. आजादी के बाद भी यह परंपरा नहीं बदली. लेकिन 1999-2000 का बजट पेश करते समय NDA सरकार में वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने इस परंपरा को बदल दिया और 27 फरवरी 1999 को सुबह 11 बजे बजट पेश किया. तब से हर साल बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़