नई दिल्ली: डॉक्टरों ने सोमवार को बताया कि प्रचंड गर्मी से लोगों में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और गुर्दे की पथरी के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है.
यूरिनरी ट्रैक्ट पथरी में खनिज और एसिड लवण के छोटे कठोर जमाव होते हैं जो पेशाब के गाढ़ा होने पर बनते हैं. डॉक्टरों ने इस स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है. ऐसे में बॉडी को हाइड्रेट रखना महत्वपूर्ण है.
गर्मियों में पेशाब में पथरी की समस्या
अपोलो स्पेक्ट्रा पुणे के यूरोलॉजिस्ट डॉ. पवन रहांगडाले ने आईएएनएस को बताया, "गर्मियों में पेशाब में पथरी की समस्या बढ़ने की संभावना रहती है. यह समस्या तब होती है जब गर्मी के कारण शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. हर दिन 2 से 3 मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर इलाज के लिए आते हैं.''
डॉक्टर ने कहा, "गर्म मौसम में नियमित अंतराल पर पानी पीना चाहिए और पेशाब का रंग साफ पानी जैसा होना चाहिए. पीला पेशाब कम पानी पीने का संकेत देता है."
पेशाब में पथरी के कारण
डॉक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि लगातार पसीने के कारण हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसके लिए विशेष तौर पर ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत है. आगे कहा कि पानी की कमी से पेशाब गाढ़ा होगा जिससे पथरी बन जाएगी. उन्होंने कहा, "अगर इसका इलाज नहीं किया तो पेशाब में पथरी वाले लोगों को गुर्दे में संक्रमण या गुर्दे की क्षति हो सकती है." डॉक्टरों के अनुसार, पीठ या पेट में तेज दर्द, मतली और पेशाब में खून आना, पेशाब करने की तुरंत इच्छा होना कुछ ऐसे सामान्य लक्षण हैं जिनका सामना लोगों को पेशाब में पथरी के कारण होता है.
सर्जरी की आवश्यकता
जिनोवा शाल्बी हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर होदरकर ने आईएएनएस को बताया कि ऐसे में पथरी का आकार कुछ सेंटीमीटर तक बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा, "कुछ पथरी बिना किसी उपचार के अपने आप घुल जाती है, जबकि बड़ी पथरी के लिए सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है. गर्मी में पेशाब की पथरी होने की संभावना होती है.'' विशेषज्ञों ने पथरी बनने की संभावना को कम करने के साथ-साथ जीवनशैली में बदलाव के लिए पालक, शकरकंद, चुकंदर और बादाम जैसे ऑक्सलेट युक्त खाद्य पदार्थों का कम सेवन करने की सलाह दी है.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Share Market ने बनाया नया रिकॉर्ड, Nifty और BSE के इन Stocks में आया बड़ा उछाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.