26 January Speech, Essay in Hindi: गणतंत्र दिवस पर इस तरह दें भाषण, सभागार में हर कोई बजाएगा ताली! निबंध के भी नोट कर लें टिप्स

Republic Day 2024, 26 January Speech Essay in Hindi: इस साल 26 जनवरी यानी शुक्रवार को देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड होगी. साथ ही अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है. अगर आप भी गणतंत्र दिवस पर निबंध या भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यानः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2024, 01:42 PM IST
  • निबंध लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान
  • भाषण देते समय इन बातों का रखें ध्यान
26 January Speech, Essay in Hindi: गणतंत्र दिवस पर इस तरह दें भाषण, सभागार में हर कोई बजाएगा ताली! निबंध के भी नोट कर लें टिप्स

नई दिल्लीः Republic Day 2024, 26 January Speech Essay in Hindi: इस साल 26 जनवरी यानी शुक्रवार को देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड होगी. साथ ही अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है. अगर आप भी गणतंत्र दिवस पर निबंध या भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यानः

निबंध लिखते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो आप अपने निबंध की शुरुआत या अंत किसी देशभक्ति कविता से कर सकते हैं. 
जैसे- लोकतंत्र जिसकी पहचान है, 
गणतंत्र जिसकी शान है.
सारे देशों में सबसे खास है वो, 
ऐसा मेरा हिंदुस्तान है.
जहां सब बराबर हैं,
छोटा-बड़ा कोई नहीं.
सबके लिए समान तंत्र है,
भारत ही ऐसा गणतंत्र है.

इसके बाद आप गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दे सकते हैं. जैसे- भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था लेकिन देशभर में कैसी शासन व्यवस्था होगी. हमारा देश कैसे चलेगा, इसका संविधान कैसा होगा. इसे तय करने के लिए संविधान सभा ने 26 जनवरी 1950 को सर्वसम्मति से देश का संविधान लागू किया था. भारत इस दिन लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया था. तभी से हर साल 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

आज हम भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. देश जब आजाद हुआ था तो गरीबी, भुखमरी और पिछड़ेपन की बेड़ियों में जकड़ा था लेकिन धीरे-धीरे हमारे देश ने प्रगति का रास्ता पकड़ा जिसने इसे आज दुनिया के प्रभावशाली देशों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया है. भारत आज चांद पर पहुंच चुका है. भारत के अंतरिक्ष, रक्षा और तकनीकी कौशल का लोहा पूरी दुनिया मानती है. आज अर्थव्यवस्था के मामले में भी भारत पांचवें स्थान पर है. 

भारतीयों को अपनी संस्कृति, विविधता, भाषा और सुंदरता पर गर्व है. आज हम दुनिया में गौरवपूर्ण तरीके से रह रहे हैं. इसके लिए हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पहले अंग्रेजों से की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश को आजाद कराया. फिर दुनिया के सबसे शक्तिशाली और उतने ही लचीले संविधानों में से एक को बनाया और लागू किया.

भाषण देते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप गणतंत्र दिवस पर भाषण दे रहे हैं तो जब आप स्टेज पर जाएं तो आपके चेहरे पर आत्मविश्वास झलकना चाहिए. आप सीधे खड़े हो और मंच पर मौजूद अतिथि गण व सामने बैठे लोगों को संबोधित करें. जैसे- 

मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य, अतिथिगण, अध्यापक और सभागार में उपस्थित सभी साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. आप अपने भाषण की शुरुआत कविता, शायरी या किसी देशभक्ति गीत से भी कर सकते हैं. इसके बाद गणतंत्र दिवस से जुड़ी जानकारियां बता सकते हैं. अंत में एक बार फिर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद, भारत माता की जय, कहकर आप अपने भाषण को खत्म कर सकते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़