नई दिल्ली: Anushakti Nagar Vidhan Sabha chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज शनिवार 23 नवंबर 2024 को जारी होने वाले है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो चुकी है. काउंटिंग शुरु होते ही रुझान आने भी शुरु हो गए हैं. बता दें कि प्रदेश के अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से NCP (शरद पवार) ने स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को मैदान में उतारा है. वहीं अजीत पवार की NCP से उनके सामने महाराष्ट्र के बड़े नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक टक्कर में है.
आगे कौन?
अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से शरद पवार के गुट वाली NCP पार्टी से फहाद अहमद चुनाव हार गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद को नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने 3378 वोटों से हराया है. सना मलिक को कुल 49341 वोट मिले. वहीं फहाद अहमद को 45963 वोट मिले.