Holi Special Train List 2023: होली के लिये रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, चलेंगी 196 स्पेशल ट्रेन, लगाएंगी 496 फेरे, देखें पूरी लिस्ट

Holi Special Train List 2023: भारत में जब त्योहारी सीजन आता है रेलवे खास तरह की ट्रेन लेकर आता है ताकि जो लोग इस दौरान अपने प्रियजनों से मिलने के लिये अपने-अपने घर या दूसरे शहर जाना चाहते हों वो बिना किसी परेशानी के उन तक पहुंच सकें.

Written by - Vineet Kumar | Last Updated : Mar 7, 2023, 11:08 AM IST
  • होली पर चलेगी 196 स्पेशल ट्रेन
  • आरपीएफ को दी गई है स्पेशल कमान
Holi Special Train List 2023: होली के लिये रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, चलेंगी 196 स्पेशल ट्रेन, लगाएंगी 496 फेरे, देखें पूरी लिस्ट

Holi Special Train List 2023: भारत में जब त्योहारी सीजन आता है रेलवे खास तरह की ट्रेन लेकर आता है ताकि जो लोग इस दौरान अपने प्रियजनों से मिलने के लिये अपने-अपने घर या दूसरे शहर जाना चाहते हों वो बिना किसी परेशानी के उन तक पहुंच सकें. रेलवे ने इस बार भी लोगों की परेशानियों को कम करने के लिये 196 स्पेशल ट्रेन चलाने का प्लान तैयार किया है जो कि इस दौरान 491 फेरे लगाती हुई नजर आएंगी.

रेलवे की ओर से जारी किये गये बयान के अनुसार यह स्पेशल ट्रेनें देश भर के सभी मुख्य स्टेशनों और जहां पर जाने की सबसे ज्यादा डिमांड होती है, ऐसे गंतव्य स्थानों को जोड़ने का काम करेंगी.

होली पर चलेगी 196 स्पेशल ट्रेन

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किये गये बयान में कहा गया है कि होली के त्योहार के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेन के 491 फेरे चला रहा है. ये ट्रेन देशभर के प्रमुख स्थलों जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि को जोड़ने का काम करेंगी.

आरपीएफ को दी गई है स्पेशल कमान

इस दौरान रेलवे ने अनरिजर्वड या जनरल डिब्बों में यात्रियों को व्यवस्थित तरीके से चढ़ाने के लिए आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) के कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनल स्टेशन पर लाइन लगवाने सहित भीड़ कंट्रोल करने के विभिन्न उपाय लागू किए हैं.

दिल्ली से होली स्पेशल ट्रेनों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन: गाजियाबाद जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद जंक्शन और मुगल सराय जंक्शन.

मंत्रालय के अनुसार, ट्रेन का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी में तैनात किया गया है. इस दौरान कुछ प्रमुख ट्रेन की लिस्ट इस प्रकार है-

ट्रेन 04672/04671 - नई दिल्ली से कटरा

ट्रेन नंबर 04671 और ट्रेन नंबर 04672 नई दिल्ली से कटरा और वापस यात्रा करती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 655 किलोमीटर (407 मील) की दूरी तय करते हुए, ट्रेनें बीच में कई स्टॉप बनाती हैं.

प्रमुख पड़ाव: अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट जंक्शन, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, कुरुक्षेत्र जंक्शन, यमुना नगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, और अन्य.

04412/04411 - नई दिल्ली से लखनऊ

लखनऊ जाने की योजना बनाने वालों के लिए, भारतीय रेलवे नई दिल्ली से और उसके लिए 04412/04411 ट्रेनें चलाता है. ट्रेनें 491 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं, जिसके बीच में 6 पड़ाव होते हैं और यात्रा 8 घंटे 10 मिनट लंबी होगी.

प्रमुख पड़ाव: गाजियाबाद जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, बरेली जंक्शन, शाहजहाँपुर और हरदोई.

04066/04065 - नई दिल्ली से पटना

पटना जाने के इच्छुक लोगों के लिए 04066 और 04065 नंबर की एक विशेष होली ट्रेन नई दिल्ली से और वापसी के लिए चलाई जा रही है. विशेष ट्रेन उत्तर रेलवे द्वारा संचालित है और पुरानी दिल्ली जंक्शन और पटना जंक्शन के बीच चलती है. यह 5 रेलवे स्टेशनों को पार करती है और पटना जंक्शन पर समाप्त होती है, यह 984 किलोमीटर की दूरी पूरी करने के लिए 17 घंटे लेती है.

इस दौरान बीच में पड़ने वाले मुख्य स्टेशन: कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर.

04052/04051- नई दिल्ली से वाराणसी

जो लोग वाराणसी / बनारस के पवित्र शहर में जाना चाहते हैं, उनके लिए भारतीय रेलवे के पास ट्रेन संख्या 04052 और 04051 के साथ वाराणसी के लिए और वाराणसी से चलने वाली विशेष ट्रेनें हैं. संबंधित ट्रेनें लगभग 14 घंटे की यात्रा के समय के साथ लगभग 765 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं.

भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न रूटों पर चलाई जाने वाली अन्य विशेष ट्रेनों की सूची-

04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस

04530/04529 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

03251/03252 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल.

इसे भी पढ़ें- Alert! होली के साथ मार्च में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, काम से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़