GK Quiz: कौन सी टीम ने रन और विकेट से नहीं जीता वर्ल्ड कप, 10 में से 9 लोग देते हैं गलत जवाब

General Knowledge Quiz: आज के मौजूदा समय में किसी भी परीक्षा या नौकरी के लिए ये जरूरी है कि आपके पास जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की कितनी समझ है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 3, 2023, 09:20 PM IST
  • क्या आपको पता है सही जवाब
  • 10 में से 9 लोग करते हैं गलती
GK Quiz: कौन सी टीम ने रन और विकेट से नहीं जीता वर्ल्ड कप, 10 में से 9 लोग देते हैं गलत जवाब

General Knowledge Quiz: आज के मौजूदा समय में किसी भी परीक्षा या नौकरी के लिए ये जरूरी है कि आपके पास जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की कितनी समझ है. एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान भी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं. जनरल नॉलेज में स्पोर्ट्स से भी खूब सवाल पूछे जाते हैं. इस वक्त तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप चल रहा है. ऐसे में आज आपसे हम वनडे वर्ल्ड कप से जुड़े हुए कुछ सवाल पूछते हैं. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं.

1-सवाल- किस टीम ने रन और विकेट से नहीं जीता वर्ल्ड कप का खिताब
जवाब- इंग्लैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप में बाउंड्री काउंट रूल के आधार पर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

2-सवाल- किस खिलाड़ी ने वर्ल्डकप में दो बार जीता गोल्डन बैट
जवाब- सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 और 2003 के वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट का खिताब अपने नाम किया है.

3-सवाल- किस टीम ने जीता है सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप
जवाब- ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है.

4-सवाल- भारत कितनी बार बना है वर्ल्ड चैंपियन
जवाब- वनडे वर्ल्डकप में भारत 1983 और 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का विजेता बना है.

5-सवाल- कब शुरू हुआ था वनडे वर्ल्ड कप
जवाब- वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी. वहीं, टी20 में 2007 में वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. 

इस साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. वहीं, 14 अक्टूबर को भारत-पाक का मैच होना है. भारत को 2011 के बाद से विश्व चैंपियन बनने का इंतजार है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़