नई दिल्ली: Coronavirus: विश्व स्वास्थय संगठन ( WHO) की ओर से बुधवार 14 अगस्त 2024 को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून और जुलाई के बीच में भारत में कोरोना के 908 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की इससे मौत हुई. संयुक्त राष्ट्र निकाय ( United Nations Body) की लेटेस्ट कोविड एपिडेमियोलॉजी अपडेट से पता चलता है कि साल 2024 में 24 जून-21 जुलाई के बीच 85 देशों में हर हफ्ते SARS-CoV-2 के लिए औसतन 17,358 सैंपल का परीक्षण किया गया. इस दौरान कोविड के नए मामलों में 30 फीसदी की वृद्धि हुई. इस अवधि में दुनियाभर में 26 फीसदें मौतें भी हुईं.
दुनियाभर में बढ़े कोविड के मामले
साल 2024 में अब तक 96 देशों में 1,86,000 से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 35 देशों में 2,800 से अधिक नई मौतें दर्ज हुई है. WHO के मुताबिक 21 जुलाई 2024 तक इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक वैश्विक स्तर पर 77.5 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए और 7 करोड़ से ज्यादा मौतें हुईं.
भारत में 908 नए मामले
कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होने के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और यूरोपीय क्षेत्र के देशों में देखे गए हैं. थाइलैंड में कोविड के 6,704 नए मामले और 35 नई मौतें देखने को मिली है, जो साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्र में सबसे ज्यादा है. उसके बाद भारत में 908 नए मामले और 2 मौतें दर्द की गई हैं. वहीं बांग्लादेश में 372 नए मामले और 1 मौत देखने को मिली है.
महाराष्ट्र नंबर वन पर
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा रिपोर्ट किया जाने वाला वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट JN.1 है, जो 135 देशों में मौजूद है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के मुताबिक भारत के असम, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, नागालैंड और महाराष्ट्र इन राज्यों में कोविड का 5 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रेट देखा जा रहा है. इनमें महाराष्ट्र में 417 मामले, पश्चिम बंगाल में 157 और उत्तराखंड में 64 मामले थे.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी WHO द्वारा जारी रिपोर्ट पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.