भारत की ऐसी अदालत, जिसने साल के अंत तक निपटा दिए सभी लंबित केस

Assam CJM Court news: देश भर की अदालतों में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं, वहीं असम की एक सीजेएम अदालत ने 2024 के अंत तक सभी लंबित मामलों का निपटारा करके एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 13, 2025, 07:22 PM IST
भारत की ऐसी अदालत, जिसने साल के अंत तक निपटा दिए सभी लंबित केस

Assam Chirang News: ऐसे समय में जब भारत की अधिकांश अदालतें लंबित मामलों को निपटाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं, वहीं, असम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने पिछले साल दिसंबर के अंत तक सभी लंबित मामलों का निपटारा करने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल की.

चिरांग में सीजेएम कोर्ट ने साल में कुल 830 मामलों की सुनवाई की. कोर्ट ने साल के अंत तक सभी लंबित मामलों का निपटारा कर दिया. सभी निपटारे आपराधिक मामलों से संबंधित थे. उल्लेखनीय है कि दिसंबर के अंत तक कोई भी लंबित मामला नहीं था.

असम में बड़ी उपलब्धि: सरकारी वकील
टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, चिरांग जिला न्यायालय की सरकारी वकील नंदिता बसुमतारी ने कहा, 'असम में यह बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले राज्य में किसी भी सीजेएम कोर्ट ने ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है. साल की शुरुआत में जहां 143 मामले थे, वहीं बाद में कुल 687 मामले और जुड़ गए. साल के दौरान कुल 830 मामलों का निपटारा किया गया.31 दिसंबर तक सीजेएम कोर्ट में कोई भी लंबित मामला नहीं था.'

नए साल के मौके पर 1 जनवरी को जिला न्यायालय बंद था. हालांकि चिरांग सीजेएम कोर्ट में सभी मामलों का निपटारा भारत में पहली बार नहीं हुआ है, लेकिन देश भर में न्यायिक प्रणाली में लंबित मामलों की संख्या को देखते हुए यह निश्चित रूप से एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. न्यायालय ने निश्चित रूप से देश में एक मिसाल कायम की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़