नई दिल्ली: मां बनाना किसी भी महिला के जीवन का सबसे खास पल होता है. लेकिन कई बार मां बनना बेहद जटिल हो जाता है. कई बार महिलाओं को प्रेग्नेंसी कंसीव करने में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ जाता है. प्रेग्नेंसी को लेकर मेडिकल साइंस में नई तकनीक का विकास हुआ है जो कि महिलाओं के लिए एक उम्मीद की किरण हैं. जो महिलाएं नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर सकती थी उन्हें इस तकनीक ने मां बनने की उम्मीद दी हैं. इस तकनीक का नाम IVF है यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन. कई बार जेहन में सवाल आता है कि क्या मेनोपॉज यानी पीरियड्स बंद होने के बाद महिलाएं IVF के द्वारा मां बन सकती हैं. शारदा अस्पताल स्त्री रोग विभाग की डॉ. रुचि श्रीवास्तव से जानते हैं .
क्या होता है मेनोपॉज
मेनोपॉज एक नेचुरल प्रक्रिया है जो कि महिला के पीरियड्स खत्म होने के बारे में बताता है. किसी भी महिला को आमतौर पर मेनोपॉज 45 से 55 साल की उम्र के दौरान होता है. मेनोपॉज एक धीरे-धीरे होने वाली प्रक्रिया होती है. मेनोपॉज पेरिमेनोपॉज से शुरू होती है. इस दौरान महिलाएं हार्मोनल बदलाव से गुजरती हैं. जिस वजह से उनके पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. अंत में पीरियड्स बंद हो जाते हैं.
क्या मेनोपॉज के बाद महिलाएं बन सकती हैं मां
शारदा अस्पताल स्त्री रोग विभाग की डॉ. रुचि श्रीवास्तव के अनुसार अगर शब्दों में बोला जाए कि मेनोपॉज के बाद महिलाएं क्या मां बन सकती हैं तो इस सवाल का जवाब हां होगा. लेकिन इसके चांस बहुत कम होते हैं. क्योंकि मेनोपॉज और प्री-मेनोपॉड के दौरान पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं या फिर बंद हो जाते हैं.
पेरीमेनोपॉज में प्रेग्नेंसी
पेरिमेनोपॉज में पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. लेकिन इस समय ओवरी मैच्योर हेल्दी अंडे रिलीज करता है. मैच्योर अंडा स्पर्म के साथ फर्टिलाइज हो जाता है और आप प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकते हैं.
मेनोपॉज के दौरान
मेनोपॉज के दौरान गर्भ धारण करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि इस समय महिला की उम्र 45 से 55 साल के बीच की होती है. इस उम्र में कई तरह की हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है या होती है. ऐसे में इस दौरान प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकता है लेकिन इसके चांस थोड़े कम होते हैं.
मेनोपॉज के बाद प्रेग्नेंसी
मेनोपॉज के बाद महिला के पीरियड्स बंद हो जाते हैं. इस केस में एग फ्रीज किए हुए हो तो प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती हैं. इसके अलावा दान किए गए अंडाणुओं का यूज कर प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.