कब तक पूरा बनकर तैयार होगा रामलला का मंदिर? नृपेंद्र मिश्रा ने किया खुलासा

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर को बनाने के लिए 500 साल का इंतजार करना पड़ा था. वहीं ये मंदिर अभी भी बन रहा है. ऐसे में अब सवाल ये हैं कि अयोध्या में उनका ये मंदिर कब तक पूरा बनकर तैयार होगा. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jan 22, 2024, 04:59 PM IST
  • मंदिर में रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा
  • जल्द पूरा बनकर तैयार होगा मंदिर
कब तक पूरा बनकर तैयार होगा रामलला का मंदिर? नृपेंद्र मिश्रा ने किया खुलासा

नई दिल्ली: Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी यानी आज अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत RSS के प्रमुख मोहन भागवत रहे. अयोध्या में प्रभु राम के इस भव्य मंदिर को बनाने के लिए 500 साल का इंतजार करना पड़ा था. वहीं ये मंदिर अभी भी बन रहा है. ऐसे में अब सवाल ये हैं कि आखिर प्रभु राम की जन्मभूमि अयोध्या में उनका ये मंदिर कब तक पूरा बनकर तैयार होगा.  

कब बनकर तैयार होगा राम मंदिर 
अयोध्या राम मंदिर को लेकर मंदिर की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रभु राम का यह मंदिर साल 2024 में पूरा बनकर तैयार हो जाएगा. इसको लेकर उन्होंने कहा,' हम 23 जनवरी से नए उत्साह और नई प्रतिबद्धता के साथ अपना काम शुरू करेंगे ताकि 2024 में पूरा मंदिर बनाया जा सके. मंदिर परिसर में 7 और मंदिर बनाए जाने हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.'

 बता दें कि मंदिर में आज ही दोपहर 12:29 से 12: 30 यानी अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई.  इस दौरान प्रभु श्री राम की आंखों पर बांधे गए पीले कपड़े को खोला गया. 

राम मंदिर की विशेष बातें  
बता दें कि राम मंदिर अयोध्या शहर में 2.7 एकड़ भूमि पर खड़ा है, राम मंदिर पारंपरिक नागर शैली में तीन मंजिला मंदिर के रूप में बनाया गया है, जिसकी लंबाई 380 फीट (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ाई और 161 फीट ऊंचाई है. वहीं इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं. इसमें 5 मंडप (हॉल) हैं, जिनके नाम नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना और कीर्तन मंडप है. बता दें कि कल यानी 23 जनवरी से श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.   

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़