IND vs BAN: द्रविड़-रोहित के एक फैसले ने छीन लिया मैच, क्या बांग्लादेश के खिलाफ सुधारेंगे गलती?

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल शुरुआती मैच में, अक्षर को एक ओवर में 21 रन पड़ गए थे. मुख्य रूप से इफ्तिखार अहमद ने उन्हें तीन छक्के मारे थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 31, 2022, 08:29 PM IST
  • बांग्लादेश के खिलाफ क्या अश्विन होंगे बाहर
  • अक्षर- अश्विन में से किसी एक रहना होगा बाहर
IND vs BAN: द्रविड़-रोहित के एक फैसले ने छीन लिया मैच, क्या बांग्लादेश के खिलाफ सुधारेंगे गलती?

नई दिल्ली: पर्थ स्टेडियम में टी20 विश्व कप के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में सीनियर स्पिनर होने और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की मौजूदगी की वजह से रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल पर तरजीह दी गई. 

टीम मैनेजमेंट का ये फैसला कई सवाल खड़े करता है. भारत को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा, जिसने उस जीत के बाद भारत को सुपर 12 ग्रुप 2 लीग तालिका में दूसरे नंबर पर धकेल दिया. 

बांग्लादेश के खिलाफ क्या अश्विन होंगे बाहर

अश्विन और अक्षर दोनों को 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ अधिक स्पिन-अनुकूल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच में उतारा गया और भारत के लिए 56 रनों से जीत में अपनी भूमिका निभाई. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने मैक्स ओ'डॉड को आउट करने के बाद 18 रन देकर 2 विकेट लिए. बाद में उन्होंने बास डी लीडे को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने नीदरलैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से दो को वापस भेज दिया.

ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी 21 रन देकर दो विकेट चटकाए और उनके दोनों शिकार, दो डाउन बैटर कॉलिन एकरमैन और नंबर पांच टॉम कूपर, चार गेंदों के अंतराल में आउट हो गए.  

फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या अब युजवेंद्र चहल को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में वापसी का मौका मिलेगा. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाकर सेमीफाइनल की रेस पाकिस्तान को लगभग बाहर कर दिया है. 

अक्षर-अश्विन में से किसी एक रहना होगा बाहर

इससे पहले, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल शुरुआती मैच में, अक्षर को एक ओवर में 21 रन पड़ गए थे. मुख्य रूप से इफ्तिखार अहमद ने उन्हें तीन छक्के मारे. और उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर नहीं दिया.

अश्विन ने भी एक भी विकेट नहीं लिया, हालांकि रोहित द्वारा दो स्पिनरों के संयुक्त चार ओवर के कुल योग में उन्हें चार में से तीन ओवर ही दिए थे. रविवार को दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद, एक सवाल यह उठता है कि क्या अक्षर अश्विन के लिए अधिक पसंदीदा विकल्प होते, जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ असरदार साबित होते.

अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निशाना बनाया क्योंकि वह सीम-फ्रेंडली ट्रैक पर भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में कमजोर कड़ी थे. एडेन मार्करम और डेविड मिलर दोनों ने अश्विन के चार ओवरों में 41 रन बटोर लिए, जो उनके अपने 62 मैचों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा रन था. मार्करम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणी की थी कि अश्विन को विशेष रूप से मैंने और मिलर ने निशाना बनाया था.

उन्होंने कहा, 'हां, ड्रिंक्स ब्रेक में हमने एक गेंदबाज को चुनने की चर्चा की थी. हमें उम्मीद थी कि हम अश्विन को निशाना बनाएंगे, क्योंकि बाकी सारे तेज गेंदबाज हैं. विकेट की प्रकृति के कारण तेज गेंदबाजों पर निशाना बनाना मुश्किल था."

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में कब होगी अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ की वापसी, जानिए चीफ सेलेक्टर ने क्या कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़