IND vs NZ: शमी-विराट के आगे पस्त हुआ न्यूजीलैंड, भारत ने 4 विकेट से जीता मैच

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की. यह वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 5वीं जीत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 22, 2023, 10:31 PM IST
  • विराट कोहली ने बनाए 95 रन
  • शमी ने झटके 5 विकेट
IND vs NZ: शमी-विराट के आगे पस्त हुआ न्यूजीलैंड, भारत ने 4 विकेट से जीता मैच
Live Blog

नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 273 रन बनाए थे. शमी ने 5 विकेट हासिल किया था. इसके जवाब में जब टीम इंडिया के बल्लेबाज उतरे तो रोहित और गिल ने धमाकेदार आगाज किया. फिर विराट कोहली की 95 रनों की पारी के बदौलत भारत ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. 

22 October, 2023

  • 20:46 PM

    31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 174 रन पर पहुंच गया है. अब भारत को जीत के लिए 114 गेंदों पर 100 रनों की दरकार है. विराट कोहली और केएळ राहुल की जोड़ी मैदान में हैं.

  • 20:10 PM

    IND vs NZ Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर आउट. 21.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128-3 है.

  • 19:39 PM

    IND vs NZ Live Score: भारी धुंध की वजह से रुका मैच, अय्यर-विराट मैदान में, भारत का स्कोर 100-2..15 ओवर का खेल हो चुका है.

  • 19:26 PM

    IND vs NZ Live Score: रोहित के बाद गिल भी आउट, विराट-अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84-2 है.

  • 19:05 PM

    8 ओवर के बाद 274 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. भारत को जीत के लिए 274 रन बनाने हैं. रोहित-गिल तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • 18:01 PM

     न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है. शमी ने 5 विकेट झटके हैं.

  • 16:48 PM

    IND vs NZ Live Score: 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन है. लाथम(5) और मिचेल(79) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • 16:37 PM

    178 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका लगा है. रविंद्र शतक से चूक गए हैं. शमी को दूसरी सफलता मिली है.

  • 16:37 PM

    178 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका लगा है. रविंद्र शतक से चूक गए हैं. शमी को दूसरी सफलता मिली है.

  • 16:20 PM

    IND vs NZ Live Score: रविंद्र-मिशेल ने भारतीय गेंदबाजों को किया पस्त, 160 के पार स्कोर. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160-2 है.

  • 15:42 PM

    IND vs NZ Live Score: 100 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर, भारत को तीसरे विकेट की दरकार. रचिन रविंद्र ने शानदार अर्धशतक जड़ा है.

  • 14:42 PM

    IND vs NZ Live Score: शमी ने पहली ही गेंद पर भारत को दिलाई सफलता, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22-2 है.

  • 14:29 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में 6 ओवर के बाद 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड. 

  • 14:25 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में 5 ओवर के बाद 11 रन 1 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड. 

  • 14:18 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में डेवोन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर डेवोन कॉनवे 9 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. 

  • 14:08 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर किया मेडन, डेवोन कॉन्वे और विल यंग ने की पारी की शुरुआत

  • 14:08 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 5 रन बिना किसी नुकसान. भारत को पहली सफलता का इंतजार. 

  • 13:48 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दरअसल, धर्मशाला के मैदान पर ओस आने की ज्यादा संभावना होती है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना रोहित शर्मा के कुशल रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

  • 13:38 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत की प्लेइंग 11 

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

  • 13:37 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 

    डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरियल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

  • 13:35 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है

  • 13:34 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारतीय टीम पहले बॉलिंग करेगी, हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर,शार्दुल ठाकुर भी बाहर

    सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मिली जगह

  • 12:56 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों टीमों के मुकाबले में न्यूजीलैंड का दबदबा देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 5 मैचों के नतीजे कीवी टीम के हिस्से में, तो 3 मैचों के नतीजे भारत के पक्ष में रहे हैं.

  • 12:20 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड चार मैचों में चार जीत के साथ पहले नंबर पर है. वहीं भारतीय टीम भी इतने ही मैचों में इतनी जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड की टीम पहले पायदान पर है.

  • 12:13 PM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज टिम साउदी उपलब्ध हैं. अगर साउदी को प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो लॉकी फर्ग्युसन को बाहर बैठना पड़ सकता है.

  • 10:37 AM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि, यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार है. बाकी मैदानों की तुलना में यह छोटा है. लिहाजा यहां चौकों-छक्कों की जमकर बरसात होती है. धर्मशाला के इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को तो कोई खास मदद नहीं मिलती है, लेकिन तेज गेंदबाज अपनी स्किल्स का फायदा जरूर उठा सकते हैं. 

  • 08:55 AM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड

    कुल वनडेः 8
    भारत को जीतः 3
    न्यूजीलैंड को जीतः 5
    कोई नतीजा नहींः 1

  • 08:53 AM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड-टू-हेड

    कुल वनडेः 116
    भारत को जीतः 58
    न्यूजीलैंड को जीतः 50
    कोई नतीजा नहींः 7
    टाईः 1 

  • 08:50 AM

    IND vs NZ Live Score, World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड 

    समयः दोपहर 2 बजे से
    जगहः हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

ट्रेंडिंग न्यूज़