चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीता मैच, आरसीबी का शीर्ष क्रम रहा ढेर

CSK vs RCB Live Score Updates:आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है. नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में उतरी सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 23, 2024, 12:09 AM IST
  • विराट लय में दिखे
  • चेन्नई का जीत से आगाज
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीता मैच, आरसीबी का शीर्ष क्रम रहा ढेर
Live Blog

नई दिल्लीः CSK vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है. नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में उतरी सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया.

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए. अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए. जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े.

23 March, 2024

  • 23:57 PM

    सीएसके का जीत से आगाज

    5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है और आरसीबी को 6 विकेट से मात दी है.

  • 22:35 PM

    खतरनाक दिख रहे रविंद्र

    174 रनों के जवाब में उतरी सीएसके खतरनाक अंदाज में खेल रही है. रचिन रविंद्र तेजी से खेल रहे हैं.

  • 21:46 PM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: आरसीबी ने 20 ओवर की समाप्ति 5 विकेट के नुकसान पर 173  रन बनाए हैं. इस तरह चेन्नई को जीत के लिए 174 रन बनाने होंगे.

  • 20:54 PM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: कैमरन ग्रीन के रूप में आरसीबी को पांचवां बड़ा झटका लगा है. कैमरन ग्रीन बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. 

  • 20:53 PM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: विराट कोहली के रूप में आरसीबी को चौथा बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं. 

  • 20:23 PM

    मैक्सवेल भी आउट

    आरसीबी को प्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा है. इसके बाद रजत पाटीदार और मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल सके. विराट एक छोर पर टिके हैं.

  • 20:23 PM

    प्लेसिस आउट

    आरसीबी को प्लेसिस के रूप में पहला झटका लगा है. 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 41-1 है.

  • 20:03 PM

    दो ओवर के बाद का हाल

    दो ओवर के बाद आरसीबी ने 15 रन बना लिए हैं. प्लेसिस खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं.

  • 20:03 PM

    आरसीबी प्लेइंग इलेवन
    फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज

  • 20:03 PM

    सीएसके प्लेइंग इलेवनः रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.

  • 19:55 PM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: बता दें कि आईपीएल 2023 में चेन्नई के चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मैच जीते थे जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की थी. पहली पारी का औसतन स्कोर 77 रन है. 

  • 19:46 PM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले में आरसीबी ने बल्लेबाजी का फैसला किया है. 

  • 19:02 PM

    माही कर रहे तैयारी

    एमएस धोनी का संभवता ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. इस सीजन के लिए एमएस धोनी खास तैयारी कर रहे हैं.

  • 16:58 PM

    धोनी फिट दिख रहे

    रैना ने कहा, "सबसे अच्छी बात यह है कि वह फिट दिख रहे हैं. वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन, मैं उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. पूरी दुनिया उन्हें पांच ओवर तक बल्लेबाजी करते देखना चाहती है, न कि सिर्फ आखिरी दो ओवर. जब वह क्रीज पर आएंगे तो उन्हें जमने में कुछ समय लगेगा और उसके बाद आप उनके हेलीकॉप्टर शॉट का लुत्फ उठाएंगे.

  • 16:58 PM

    धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है

    ये आईपीएल का सीजन एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. इसे माही खास बनाना चाहेंगे.

  • 13:24 PM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: IPL का पहला मुकाबला शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. इसकी शुरुआत शाम 6.30 बजे से होगी.

  • 10:15 AM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: पहले भी सीएसके की कप्तानी छोड़ चुके हैं धोनी

    आईपीएल 2022 में भी धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी. तब स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया गया था. हालांकि, कप्तानी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लीग मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिस कारण उन्होंने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद धोनी ने टीम की कमान संभाली.

  • 10:10 AM

    CSK vs RCB Live Score Updates in Hindi: सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे

    धोनी के नेतृत्व में टीम ने पिछले सीजन में गुजरात जाएंट्स को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़