नई दिल्लीः Ind vs SA T20 Dream11 Prediction Today: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से गकेबेरहा में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली भारतीय टीम की नजरें दूसरे मैच में भी जीत हासिल करने की होगी.
कैसे बनाएं अपनी फैंटेसी टीम
अगर आप इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम11 टीम बनाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी जरूरी हैं. आप अपनी ड्रीम11 टीम में ऐसे खिलाड़ियों को चुनें, जो आपको ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट्स दे सकें. अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाएं जो आपके लिए सबसे ज्यादा अंक बटोर सकता है.
किन बातों का ध्यान रखना जरूरी
ड्रीम11 की टीम चुनते समय एक बात का ध्यान यह भी रखें कि अपनी टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल करें जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो. कहीं ऐसा न हो कि आपने ऐसे खिलाड़ी को चुन लिया जो किसी भी टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है. इससे आपकी ड्रीम11 टीम रैंकिंग में काफी पिछड़ जाएगी क्योंकि आपको उस खिलाड़ी के कोई भी फैंटेसी प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे.
इसके लिए जब टॉस के बाद दोनों ही टीमों की प्लेइंग11 का ऐलान हो जाए तो एक बार अपनी फैंटेसी11 से उसे क्रॉस चेक करके देख लें कि आपने उन सभी प्लेयर्स को ही लिया है जो दूसरा टी20 मैच खेल रहे हैं.
वहीं कई लोग एक से ज्यादा फैंटेसी टीमें बनाते हैं. इसके पीछे उनकी रणनीति कुछ इस तरह होती है कि वे अलग-अलग खिलाड़ी, कप्तान और उपकप्तान चुनते हुए अपनी फैंटेसी टीम बनाते हैं. इसके पीछे उनकी सोच यह रहती है कि कोई न कोई टीम अच्छी रैंक हासिल कर ले.
India vs South Africa Dream11 Prediction Today
विकेटकीपर
संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन
बैटर
सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन
बॉलर
वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएट्जी, रवि बिश्नोई
कप्तानः संजू सैमसन, उपकप्तानः हेनरिक क्लासेन
Ind vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction Today
विकेटकीपर
संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, एडन मार्करम
ऑलराउंडर
अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन
गेंदबाज
रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएट्जी
कप्तानः सूर्यकुमार यादव, उपकप्तानः संजू सैमसन
(Disclaimer: यहां फैंटेसी क्रिकेट खेलने की कोई सलाह नहीं दी गई है. यह दी गईं सूचनाएं सिर्फ जानकारी के लिए हैं. इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है और इसकी आदत लग सकती है. कृपया जिम्मेदारी और अपने जोखिम पर खेलें.)
यह भी पढ़िएः IND VS SA: अब फ्री में देख सकते हैं दूसरा T20 मैच, यहां देखेंगे तो नहीं लगेगा एक भी पैसा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.