नई दिल्ली: IND Vs S Africa series 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू होने वाली सीरीज से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है.
मजबूत हुई भारतीय बेंच स्ट्रेंथ
टीम में इन तीन खिलाड़ियों के जुड़ने से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी. खास तौर से T-20 वर्ल्ड कप के नजरिए से देखा जाए तो श्रेयस अय्यर के आने से भारतीय मध्यक्रम मजबूत होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया श्रृंखला में टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तिरुवनंतपुरम में शुरुआती टी20 से पहले टीम से जुड़ गये हैं.
ये अहम खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू होने वाली सीरीज से पहले, हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा पीठ में चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो गये हैं जबकि हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार चोट से जुड़ी पुरानी समस्याओं से निपटने के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रहेंगे. वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी भी कोविड के चलते इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.
BCCI ने दिया ये अपडेट
अखिल भारतीय चयन समिति ने उमेश को शमी के स्थान पर और श्रेयस अय्यर को हुड्डा की जगह टीम में शामिल किया है. इसके अलावा शाहबाज अहमद को भी टी20 टीम से जोड़ा गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद दो अक्टूबर को गुवाहाटी और चार अक्टूबर को इंदौर में मैच खेलेगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडियन टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद
यह भी पढ़ें: Ind vs SA: आज तिरुवनंतपुरम में भिड़ेंगे भारत दक्षिण अफ्रीका, जानिए दोनों टीमों की Predicted Playing 11
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.