नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर तीसरे टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल की 47 गेंद में खेली गई शतकीय पारी से हैरान हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर पांच विकेट से जीत हासिल की. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मैक्सवेल ने नाबाद 104 रन बनाए जिसमें उनका शतक केवल 47 गेंदों में आया. इस तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली.
जानिए क्या बोले श्रीधर
आर श्रीधर ने कहा, "आप मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से ही इस तरह की पारी की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि ऋतुराज की पारी और जेसन बेहरनडॉर्फ के 4 ओवर में (1/12) अन्य शानदार प्रदर्शन थे लेकिन मैक्सवेल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. पूर्व फील्डिंग कोच ने कहा, "उसे यह विश्वास है कि जब वह बल्लेबाजी करने जाता है तो वह हर समय ऐसा ही कुछ करेगा. मैक्सवेल अपने बल्ले की स्विंग के माध्यम से जिस तरह की शक्ति उत्पन्न करते हैं वह काफी आश्चर्यजनक है. हर बार जब मैं उनकी तकनीक को देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है.''
आर श्रीधर ने भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की भी प्रशंसा की, जो 123 रन पर नाबाद रहे . दाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं थी. लेकिन जिस तरह से उन्होंने क्रीज पर जमने के बाद अपना अंदाज बदला वो सराहनीय है.
उधर, भारत के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली पांच विकेट की हार के दौरान डेथ बॉलिंग प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि ओस के कारण गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन थीं, जिससे मुश्किलें बढ़ गईं.223 के बचाव में, प्रसिद्ध कृष्णा के 18वें ओवर में छह रन के अलावा, भारत की डेथ बॉलिंग को ग्लेन मैक्सवेल ने रनों के लिए प्रेरित किया, जिन्होंने 47 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा, जो सबसे छोटे प्रारूप में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.