AUS vs NED: ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास, जड़ा वर्ल्ड का सबसे तेज शतक

106 रनों की तूफानी पारी के बाद मैक्सवेल ने कहा, "गेंदबाजों को बस समझने की बात है, तेज गेंदबाजों के खिलाफ मेरे हाथ ज्यादा तेज खुलते हैं. मैंने बस अपना बेस्ट देने की कोशिश की."

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2023, 07:55 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल
  • मैक्सवेल ने जड़े कई छक्के
AUS vs NED: ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास, जड़ा वर्ल्ड का सबसे तेज शतक

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया. अपनी तूफानी पारी के दौरान मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम के सबसे तेज वनडे विश्व कप शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 7 अक्टूबर को इसी पिच पर श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों पर तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचे थे.

मैक्सवेल ने जड़े 8 छक्के
40 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से मैक्सवेल ने यह शतक जड़ा, जो अब पुरुषों के वनडे क्रिकेट में कुल मिलाकर चौथा सबसे तेज़ शतक है. उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर नीदरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर दिया.
106 रनों की तूफानी पारी के बाद मैक्सवेल ने कहा, "गेंदबाजों को बस समझने की बात है, तेज गेंदबाजों के खिलाफ मेरे हाथ ज्यादा तेज खुलते हैं. मैंने बस अपना बेस्ट देने की कोशिश की."

मैक्सवेल की पारी, डेविड वार्नर के छठे वनडे विश्व कप शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 399-6 का स्कोर बनाया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.

वहीं, डेविड वार्नर ने इस विश्वकप में लगातार दूसरा शतक जड़ा. इसके पहले उन्होंने 176 रनों की पारी खेली थी. स्टीव स्मिथ ने भी इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा है. अगर ऑस्ट्रेलिया ने ये जीत हासिल की तो ये वर्ल्ड कप में उसकी लगातार तीसरी जीत होगी. उधर, भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से सिर्फ छह अंक पीछे हैं .

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़