Pat Cummins praise Ravichandran Ashwin: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की सराहना की, जिन्होंने बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. अश्विन ने कहा कि ब्रिसबेन के गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद बुधवार (18 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेटर के रूप में उनके दिन समाप्त हो गए.
कमिंस ने अश्विन के लंबे समय तक खेलने की सराहना करते हुए उन्हें 'एक शानदार खिलाड़ी' कहा, जिन्होंने दुनिया भर में प्रदर्शन किया है. कमिंस ने संवाददाताओं से कहा, 'वह निश्चित रूप से विश्व भर में एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे बहुत कम फिंगर स्पिनर हैं जो इतने लंबे समय तक खेल सकें.'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अश्विन को खेल के 'सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक' बताया. कहा, 'वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाने जाएंगे. उनके करियर के लिए हमारे चेंज रूम से उनको बहुत सम्मान दिया जाता है.'
अश्विन का बड़ा खेल
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है. उन्होंने छह शतक और 14 अर्द्धशतक के साथ 3,503 रन बनाए हैं.
बात गेंदबाजी की करें तो 765 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ अश्विन, अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लिए हैं. वह विकेट लेने वालों की ओवरऑल सूची में सातवें स्थान पर हैं.
वहीं, गंभीर ने कहा, 'युवा गेंदबाज से लेकर आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज बनते हुए तुम्हें देखने का सौभाग्य मुझे मिला है, जिसे मैं दुनिया की किसी भी चीज से नहीं बदलूंगा! मुझे पता है कि आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! तुम्हारी कमी खलेगी भाई.' पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी अश्विन की कला और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.