नई दिल्लीः Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में 92.97 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता. साथ ही उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया है. इससे पहले किसी भी एथलीट ने ओलंपिक में 92.97 मीटर थ्रो नहीं किया था.
अरशद ने जीता गोल्ड मेडल
वहीं टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के अपने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता. स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार माने जाने वाले नीरज चोपड़ा को रजत से संतोष करना पड़ा. वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को लेकर प्रतिक्रिया दी.
'निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्विता है'
उन्होंने कहा, 'जब क्रिकेट मैचों और अन्य खेलों की बात आती है तो निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्विता होती है, लेकिन साथ ही यह दोनों देशों के युवाओं के लिए एक अच्छी बात है जो किसी खेल को अपना रहे हैं और अपने खेल आइकनों का अनुसरण करके अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं.'
नदीम ने कहा, 'मुझे 92.97 मीटर से ज्यादा थ्रो करने का भी विश्वास था, लेकिन वह थ्रो मेरे लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए पर्याप्त था. मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा और आने वाले दिनों और महीनों में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. मैं इस लक्ष्य से भी आगे निकलने की योजना बना रहा हूं.
'मैंने 2016 से जेवलिन थ्रो पर फोकस किया'
उन्होंने कहा, 'मैं एक क्रिकेटर था, मैंने टेबल टेनिस खेला और मैंने एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भी भाग लिया लेकिन मेरे कोच ने मुझे बताया कि मुझे जेवलिन थ्रो के लिए बहुत अच्छा शरीर मिला है और मैंने 2016 से सिर्फ भाला फेंकने पर अपना फोकस किया.'
अरशद नदीम ने कहा, 'लोग सोचते हैं कि मेरी तकनीक भाला फेंकने वाले की तुलना में तेज गेंदबाज की तरह है, लेकिन मैं इस एक्शन और अपने रन-अप से खुश हूं. यह एक क्रिकेट गेंदबाज के रूप में मेरी शुरुआती ताकत के कारण है.'
नीरज ने नदीम की तारीफ की
वहीं फाइनल के बाद नीरज ने कहा, 'अरशद ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं उसे बधाई देना चाहता हूं. मैं 2016 से उसके साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं और यह पहली बार है जब उसने एक साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए जीत हासिल की है.'
यह भी पढ़िएः Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड न जीतने पर दिया रिएक्शन, बोले- मेरी स्पीड थोड़ी...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.