आयरलैंड दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कोविड पॉजिटिव हुए कप्तान मिचेल सैंटनर

10 जुलाई से शुरू होने वाली इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को आयरलैंड के खिलाफ पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 18 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को लेकर रविवार 3 जुलाई को न्यूजीलैंड की टीम डबलिन के लिए उड़ान भरने वाली थी. हालांकि कोविड पॉजिटिव हो जाने के बाद उनका सीरीज में खेल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2022, 09:43 AM IST
  • मिचेल सैंटनर को हुआ कोरोना
  • टीम के साथ नहीं जायेंगे आयरलैंड
आयरलैंड दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कोविड पॉजिटिव हुए कप्तान मिचेल सैंटनर

नई दिल्ली: आयरलैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच इस महीने के अंत में खेली जाने वाली सीमित ओवर्स सीरीज से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. आयरलैंड दौरे पर T20I सीरीज के लिये न्यूजीलैंड टीम के कप्तान बनाये गये हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब वो टीम के साथ रविवार को उड़ान नहीं भरेंगे.

10 जुलाई से शुरू होने वाली इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को आयरलैंड के खिलाफ पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 18 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को लेकर रविवार 3 जुलाई को न्यूजीलैंड की टीम डबलिन के लिए उड़ान भरने वाली थी. हालांकि कोविड पॉजिटिव हो जाने के बाद उनका सीरीज में खेल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

ठीक होने तक खेलना हुआ मुश्किल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शेन जुर्गेंसन ने टीम के उड़ान भरने को लेकर कहा कि जब तक मिचेल सैंटनर ठीक होकर डबलिन नहीं आ जाते तब तक सीरीज के लिये उनकी उपलब्धता पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा,'कोविड एक बड़ी चुनौती है जो कि भविष्य में भी बनी रहेगी. इसकी असंभवनाओं को ध्यान में रखते हुए आपको तैयार रहना होता है और हम सैंटनर के ठीक हो जाने के बाद ही इस पर कुछ भी कह पायेंगे.'

कीवी कोच ने आगे बात करते हुए कहा कि फिलहाल वो ठीक महसूस कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता है कि हम उन्हें जल्द से जल्द अपने कैंप में शामिल कर सकें, जिसका पता एक हफ्ते बाद किये जाने वाले टेस्ट रिपोर्ट पर निर्भर करेगा कि वो कहां पर हैं और कब तक खेलने के लिये उपलब्ध हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप से पहले हमारे पास तीन दौरों में 11 गेम हैं और एक और दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में हम उन्हें लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.

टॉम लैथम के पास है वनडे की कमान

गौरतलब है कि आयरलैंड दौरे पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जहां मिचेल सैंटनर को टी20 प्रारूप का कप्तान बनाया है, तो वहीं पर टॉम लैथम को वनडे सीरीज की कमान सौंपी है.

आयरलैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की वनडे टीम

न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लैथम, (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर , विल यंग.

आयरलैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की टी20 टीम

न्यूजीलैंड टी20 टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: क्यों अश्विन से पहले जडेजा की बनती है टीम में जगह, शतक ठोंक दिया मुंहतोड़ जवाब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़