एंटी माइन ड्रोन, AI आधारित सीसीटीवी कैमरे, जानें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कितनी चाक-चौबंद अयोध्या की सुरक्षा

एआई आधारित ये सीसीटीवी कैमरे लोगों के चेहरों की तस्वीरें लेंगे और अपने डेटा बेस में सेव कर लेंगे. किसी तरह की कोई अनहोनी घटना घटने पर डेटाबेस के जरिए लोगों की पहचान की जा सकती है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 17, 2024, 03:45 PM IST
  • कार्यक्रम से पहले सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम.
  • शहर के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर.
एंटी माइन ड्रोन, AI आधारित सीसीटीवी कैमरे, जानें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कितनी चाक-चौबंद अयोध्या की सुरक्षा

नई दिल्ली. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. 22 जनवरी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बड़ी संख्या में देश की वीवीआईपी हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेंगी. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल कर रही है. एआई डेटा वाले एंटी माइन ड्रोन के अलावा टॉप सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पूरे शहर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे भविष्य में भी सुरक्षा बेहतर रखी जा सके. 

लोगों के चेहरों की तस्वीर डेटा बेस में सेव रखेंगे कैमरे
एआई आधारित ये सीसीटीवी कैमरे लोगों के चेहरों की तस्वीरें लेंगे और अपने डेटा बेस में सेव कर लेंगे. किसी तरह की कोई अनहोनी घटना घटने पर डेटाबेस के जरिए लोगों की पहचान की जा सकती है. 

अयोध्या में हर तरफ बस जय श्रीराम
बता दें कि कार्यक्रम से पहले अयोध्या की हर दुकान, हर मकान, हर सड़क, हर रास्ते पर सिर्फ जय श्रीराम की आध्यात्मिक अनुभूति महसूस की जा रही है. एक तरफ आधुनिक अयोध्या त्रेतायुगीन वैभव सी सजने लगी है तो वहीं रामपथ की दुकानों पर फहरा रही राम पताका बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.

विंटेज आर्टिस्टिकली क्राफ्टेड स्ट्रीट लाइट लैंप पोल पर भी राम की पताका फहरा रही है.सरयू के तटों पर मकर संक्रांति की रौनक ने जैसे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलाचरण कर दिया है. यहां घाटों पर श्रीराम की स्तुतियां, भजन और मंदिर निर्माण के लिए हुए अथक संघर्ष के विजय गीत गूंज रहे हैं.

सज रही आधुनिक अयोध्या में इस लैम्प तक पर धनुष बाण और राम पताका फहर रही है, जो खुद ही बरबस ध्यानाकृष्ट कर रही है. अयोध्या को रोड चौड़ीकरण के उपरांत जब नए सिरे से दुकानें सजाई गईं तो उसके शटर पर भी राम-जयश्रीराम और ध्वजा की आकृति बनाई गई. हनुमानगढ़ी से पहले सब्जी मंडी के समीप सप्तसागर कॉलोनी के पास के मकान हों या तुलसी उद्यान के पीछे की कॉलोनी, यहां पर भी लगाए गए दरवाजे रामनाम से अतिथि देवो भव के रूप में स्वागत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ईरान का पाकिस्तान में 'आतंकवादी ठिकानों' पर हमला, PAK बोला- 'अकारण' हमलों में हुई 2 बच्चों की मौत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़